scorecardresearch
 

इस साल दीपिका की फिल्‍मों ने कमाए 500 करोड़

चेन्नई एक्सप्रेस की सफलता ने दीपिका पादुकोण को भी बुलंदी पर ला खड़ा किया है. इस साल उनकी फिल्‍मों ने 500 करोड़ रुपयों की कमाई की है.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण

चेन्नई एक्सप्रेस की सफलता ने दीपिका पादुकोण को भी बुलंदी पर ला खड़ा किया है. इस साल उनकी फिल्‍मों ने 500 करोड़ रुपयों की कमाई की है.

इस साल जनवरी से लेकर अब तक उनकी तीन फिल्में रिलीज हुई हैं, जिन्होंने कुल मिलाकर 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया है. ये फिल्में हैं, 'रेस 2', 'ये जवानी है दीवानी' और 'चेन्नई एक्सप्रेस'.

उनकी एक और बड़ी फिल्म 'रामलीला' इसी साल रिलीज होने वाली है. इसे संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया है.

एक साल में सबसे ज्यादा कमाई के मामले में दीपिका ने कटरीना कैफ को काफी पीछे छोड़ दिया है. 2012 में उनकी फिल्मों 'एक था टाइगर' और 'जब तक है जान' ने 319.63 करोड़ रुपये कमाए थे. तीसरा नंबर करीना कपूर का है. 2011 में उनकी फिल्मों 'बॉडीगार्ड' और 'रावन' की कुल कमाई 263.15 करोड़ रुपये थी.

2013 में दीपिका की फिल्‍मों की कमाई

फिल्म

रिलीज डेट

कमाई

रेस 2

25-01-13

100.45 करोड़

ये जवानी है दीवानी

Advertisement

31-01-13

188.57 करोड़

चेन्नई एक्सप्रेस

9-08-13

211.03 करोड़ (अब तक)


जिन हीरोइनों की फिल्‍मों ने किया बंपर कारोबार

रैंक

अभिनेत्री

कमाई

1

दीपिका पादुकोण

500.05 करोड़

2

कटरीना कैफ

319.63 करोड़ (2012 में)

3

करीना कपूर

263.15 (2011 में)

Advertisement
Advertisement