इन दिनों दीपिका पादुकोण अपनी आने वाली फिल्मों तमाशा, पीकू और बाजीराव मस्तानी की तैयारियों में जुटी हैं. वे कुछ दिनों के लिए मुंबई में थीं और इस दौरान वे शूटिंग से जुड़े अपने सारे कमिटमेंट्स को पूरा करने की कोशिश कर रही थीं. उन्होंने ब्रांड शूट्स के लिए रोजाना 14-15 घंटे शूटिंग को दिए.
दीपिका जल्द ही रणबीर कपूर के साथ इम्तियाज अली की तमाशा की शूटिंग शुरू करेंगी और इसका शेड्यूल फ्रांस में तय है. यह शूटिंग महीने भर तक चलेगी. इसलिए दीपिका चाहती हैं कि वे अपने सारे कमिटमेंट्स को पूरा कर दें. इस समय उनके पास 16-17 ब्रांड्स हैं जिनको वे प्रमोट कर रही हैं. इसके अलावा उन्होंने अपनी फिल्मों हैपी न्यू ईयर और फाइंडिंग फैनी की शूटिंग के कुछ हिस्सों को भी पूरा किया है. इसे कहते हैं काम सबसे पहले.