scorecardresearch
 

डेढ़ इश्किया फ्लॉप तो यारियां हुई हिट

छोटी फिल्मों की बड़ी कमाई बॉलीवुड का नया फंडा बन गई है. पिछले हफ्ते रिलीज हुई फिल्म यारियां के बारे में यह बात एकदम सटीक बैठती है जबकि कमाई के मामले में डेढ़ इश्किया ने निराश किया है.

Advertisement
X

छोटी फिल्मों की बड़ी कमाई बॉलीवुड का नया फंडा बन गई है. पिछले हफ्ते रिलीज हुई फिल्म यारियां के बारे में यह बात एकदम सटीक बैठती है. फिल्म की सफलता से यारियां की टीम का जोश सातवें आसमान पर है. फिल्म को क्रिटिक्स ने खारिज कर दिया था, लेकिन दर्शकों और खासकर युवाओं ने इसको हाथों हाथ लिया. फिल्म का प्रोडक्शन बजट 10 करोड़ रु. था जबकि इसके प्रमोशन के लिए नौ करोड़ रु. खर्च किए गए थे.

फिल्म ने अपनी यह लागत वीकेंड में ही कमा ली थी, फिल्म ने शुक्रवार को 6.30 करोड़ रु., शनिवार को 6.40 करोड़ रु. और रविवार को 6.50 करोड़ रु. कमाए. फिल्म ने सोमवार को 3.75 करोड़ रु, मंगलवार को 3.40 करोड़ रु., बुधवार को 2.75 करोड़ रु. और बृहस्पतिवार को 2.40 करोड़ रु. की कमाई की. इस तरह इसने पहले हफ्ते में 31.50 करोड़ रु. कमाए. फिल्म की कामयाबी में इसके म्युजिक का भी अहम रोल माना जा रहा है.

यारियां के साथ रिलीज हुई माधुरी दीक्षित की कमबैक फिल्म डेढ़ इश्किया क्रिटिक्स को खुश करने में तो कामयाब रही लेकिन दर्शकों को नहीं खींच सकी. लगभग 30 करोड़ रु. से बनी फिल्म अपने पहले हफ्ते में 19 करोड़ रु. की ही कमाई कर सकी. यानी अभी अपनी लागत भी नहीं निकाल सकी है.

Advertisement
Advertisement