पेट्टा फिल्म की सफलता के बाद इन दिनों रजनीकांत दरबार की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म में वह लगभग 2 दशक के बाद एक फिर पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म के सेट से कई तस्वीरें वायरल हो चुकी है. फिल्म में फीमेल लीड का रोल नयनतारा निभा रही हैं. यह एक मल्टीस्टारर फिल्म है. इसमें अब हॉलीवुड के एक एक्टर ने रजनीकांत के साथ काम करने की इच्छा जताई है.
हाल ही में हॉलीवुड के जाने माने एक्टर और फिल्ममेकर बिल ड्यूक ने रजनीकांत के साथ काम करने की मांग की. एक्टर ने दरबार में अपने कास्ट को लेकर एक सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि वह फिल्म में अमेरिका में रहने वाले रजनीकांत के भाई हो सकते हैं या फिर नयनतारा के अंकल. बिल का यह ट्वीट इन दिनों काफी चर्चा में है.
@ARMurugadoss I do not speak #Tamil...but I could be @rajinikanth "long lost American Cousin" or #Nayanthara "Uncle" you know they say I can act!!! @sreekar_prasad & @santoshsivan can edit me in!!! @anirudhofficial can compose a #HitSong with stars from all over, what you think?
— Bill Duke (@RealBillDuke) June 13, 2019
Interesting combo, fight and dance masters at work #Darbartreat pic.twitter.com/yBKbQtWhYG
— A.R.Murugadoss (@ARMurugadoss) June 15, 2019
बिल ड्यूक ने अपने वैरिफाइड ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ''मैं तमिल नहीं बोल सकता हूं लेकिन सीख सकता हूं. रजनीकांत का अमेरिकी कजिन या फिर नयनतारा का अंकल. तुम्हें पता है वे कहते हैं मैं एक्ट कर सकता हूं. क्या सोचते हो इस बारे में."
इस ट्वीट को जब एआर मुरुगदास ने देखा तो उनके होश उड़ गए. उन्हें यकीन नहीं हो रहा था हॉलीवुड के इस एक्टर ने उन्हें अप्रोच किया है. मुरुगदास ने इस ट्वीट के रिप्लाई में लिखा, ''सर, क्या वाकई ये आप ही हैं? .''
फिल्म की बात करें तो अभी इसके गाने और फाइट सीक्वेंस की शूटिंग चल रही है. चर्चा है कि गाना और फाइट सीन फिल्म की यूएसपी होगी. मुरुगदास ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर किया है जिसमें स्टंट कोरियोग्राफर राम और डांस मास्टर शोबी नजर आ रहे हैं.