scorecardresearch
 

रेसलर गीता फोगाट की शादी में आमिर खान देंगे ये खास तोहफा

रेसलर गीता फोगाट की इस हफ्ते हरियाणा में शादी होने वाली है और आमिर खान अपनी 'बेटी' को ये खास तोहफा देंगे.

Advertisement
X
गीता, बबिता के साथ आमिर खान
गीता, बबिता के साथ आमिर खान

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इस सप्ताह रेसलर गीता फोगाट की शादी में शामिल होंगे. महावीर सिंह फोगाट की बड़ी बेटी गीता फोगाट अंतरराष्ट्रीय रेसलिंग चैंपियन, कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट रही हैं.

गीता की शादी में आमिर खान उन्हें एक खास तोहफा देने जा रहे हैं और यह कुछ और नहीं बल्कि एक पिता द्वारा दिया जाने वाला शादी का जोड़ा है.

परंपरागत रीति-रिवाज से होने वाली इस शादी में आमिर लड़की वालों की तरफ से शामिल होंगे. गीता की शादी 20 नवंबर को हरियाणा के बलाली गांव में होने जा रही है और आमिर खुद शादी की सारी तैयारियों पर ध्यान दे रहे हैं.

बता दें, आमिर की आने वाली फिल्म 'दंगल ' रेसलर महावीर फोगाट और उनकी बेटियों गीता और बबिता पर ही आधारित है. आमिर इसमें महावीर के किरदार में नदर आएंगे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement