सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी अपने कैलेंडर को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. डब्बू रतनानी ने 2020 के लिए अपना कैलेंडर जारी कर दिया है. डब्बू के कैलेंडर में बॉलीवुड की तमाम एक्ट्रेस अलग-अलग अंदाज में नजर आई हैं. कैलेंडर लॉन्च के इस खास मौके पर रेखा, जैकी श्रॉफ, भूमि पेडनेकर, अनु मलिक, उर्वशी रौतेला, कबीर बेदी अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे. इसके अलावा विद्या बालन, अर्जन बाजवा, ईशा कोप्पिकर भी यहां पहुंची थीं.
बी-टाउन एक्ट्रेसेस में भूमि पेडनेकर, कियारा आडवाणी, सनी लियोनी, विद्या बालन का नाम शामिल है. हाल ही में 'बाला' की एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में भूमि पेडनेकर बाथटब में बिना कपड़ों के नजर आ रही हैं. भूमि ने हाल ही में इवेंट में भी शिरकत की थी.
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
2020 Calendar time 📅 @manishadratnani @dabbooratnani #dabbooratnanicalendar 💞👀💋
ऋतिक रोशन के दिल के करीब है ये तस्वीर, एक्टर ने बताई वजह
सलमान-अक्षय के दोस्त हैं साजिद नाडियाडवाला, दी हैं ये सुपरहिट फिल्में
कियारा आडवाणी की भी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. तस्वीर में कियारा आडवाणी ने केले का पत्ता पकड़ा हुआ है. तस्वीर में कियारा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. इस साल डब्बू रतनानी के कैलेंडर में जगह बनाने वाले सितारों का नाम है- अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन, जॉन अब्राहम, कार्तिक आर्यन, टाइगर श्रॉफ, वरुण धवन, आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा, जैकलीन फर्नांडीस, सनी लियोनी, कियारा आडवाणी, कृति सेनन, परिणीति चोपड़ा और विद्या बालन.
![]()
डब्बू रतनानी के इस स्पेशल कैलेंडर पर डेब्यू करने वाले सितारों में भूमि पेडनेकर, अनन्या पांडे और विक्की कौशल का नाम शामिल है.