देश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. देश में संक्रमित मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. जनता परेशान हैं और घर में कैंद हैं. ऐसे समय एक तरफ लोगों को तकलीफ हो रही है तो वही दूसरी तरफ कई लोगों को अपने परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिल रहा है. इसी कड़ी में एक्टर वरुण धवन भी श्समिल हो गए है. उन्होंने भी अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है.
वरुण की मां के साथ क्यूट फोटो
वरुण धवन ने अपनी मां करुणा धवन के साथ एक क्यूट फोटो शेयर की है. फोटो इस समय वायरल हो रही है. फोटो इतनी प्यारी है कि फैंस वरुण की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. इस बचपन की फोटो के साथ वरुण ने जो कैप्शन लिखा है वो भी सभी का दिल जीत रहा है. वरुण लिखते हैं- मैं और मेरी मां. हम हमेशा छुट्टियों में साथ रहे हैं, अब क्वारनटीन में भी साथ हैं.
वरुण धवन अपनी मां के काफी करीब हैं. पहले भी उनकी अपनी मां के साथ बॉन्डिंग चर्चा का विषय रही है. उन्होंने पहले भी अपनी मां के साथ फोटो शेयर की हैं.View this post on Instagram
वरुण-कार्तिक की वायरल वीडियो
वैसे बता दें कि वरुण धवन भी दूसरे कलाकारों की तरह इस समय जागरूकता अभियान चला रहे हैं. उन्होंने एक वीडियो के जरिए सभी को घर में रहने की अपील की थी. उन्होंने रैप कर लोगों को जरूरी संदेश दिया था. उनका वीडियो फैंस को खूब पंसद आया था. वरुण के अलावा कार्तिक आर्यन ने भी बड़े ही अनोखे अंदाज में लोगों से अपील की थी.
View this post on Instagram
क्वारनटीन में बैठे शाहिद कपूर बने शेफ, मीरा राजपूत के लिए बनाई स्पेशल डिश
खतरों के खिलाड़ी 10 को मराठी एक्ट्रेस ने कहा अलविदा, ऐसे हुईं एलिमिनेट
वर्क फ्रंट की बात करे तो वरुण धवन कुली नंबर 1 की रीमेक में काम कर रहे हैं. फिल्म में सारा अली खान उनके अपोजिट कास्ट की गई हैं. उनकी फिल्म कलंक बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी. उसे देखते हुए फैंस की इस फिल्म से उम्मीद खासा बढ़ गई हैं.View this post on Instagram
My Appeal in my Style Social Distancing is the only solution, yet 🙏🏽