कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया इस समय अपने घर पर कैद है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को भी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. ना फिल्में रिलीज हो रही हैं और ना ही किसी फिल्म की शूटिंग हो पा रही है. ऐसे में हर सितारा अपने घर पर परिवार संग टाइम स्पेंड कर रहा है. स्टार्स वीडियो और फोटो शेयर कर अपने हाल बता रहे हैं. इसी कड़ी में रणवीर सिंह ने एक वीडियो शेयर किया है.
दीपिका के प्यार में बिगड़े रणवीर?
रणवीर सिंह ने वीडियो शेयर कर बताया है कि दीपिका पादुकोण इस समय उन्हें स्वादिष्ट खाना खिलाकर बिगाड़ रही हैं. उन्होंने इंस्टा लाइव कर दिखाया है कि वो जिम में काफी पसीना बहा रहे हैं. अब वो इतना पसीना इसलिए बहा रहे हैं क्योंकि दीपिका पादुकोण उन्हें रोज स्वादिष्ट खाना खिला रही हैं. वो कहते हैं- दीपिका मुझे आइसक्रीम, केक जैसी चीजे काफी खिला रही है. इसलिए अब मुझे जिम में पसीना बहाना पड़ रहा है. आज वो मेरे लिए फिर इटैलियन खाना पकाने वाली हैं, उसके लिए मैं काफी उत्साहित हूं. वो काफी प्यारी हैं.
@RanveerOfficial on his live about @deepikapadukone:My wife has been spoiling me rotten,feeding me all this yummy food,just amazing stuff. Today, she’s in the mood to cook again, there’s a lovely Italian meal coming up, which I’m really looking forward to. She’s lovely❤️#deepveer pic.twitter.com/s7nx9dxe7k
— #Deepveerwale💕 (@welovedeepveer) April 4, 2020
तापसी पन्नू के एक ट्वीट पर फूटा रंगोली चंदेल का गुस्सा, कहा बी ग्रेड एक्ट्रेस
कोरोना के खिलाफ अमिताभ का ट्वीट- 'वायरस ढूंढ रहा घर, बाहर मत निकलो'83 में आएंगे साथ नजर
अब इस बात में तो कोई दो राय नहीं कि रणवीर और दीपिका क्वारनटीन में खूब अलग-अलग डिश खा रहे हैं और एन्जॉय भी कर रहे हैं. हाल ही में दीपिका पादुकोण की न्यूटेला खाते हुए फोटो भी वायरल हुई थी. तब फैंस ने भी मजाकिया अंदाज में रणवीर से पूछा था कि क्या उन्होंने मुंबई का सारा न्यूटेला खरीद लिया है. वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर और दीपिका साथ में फिल्म 83 में नजर आने वाले हैं. कोरोना के चलते फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया है.