प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश से रविवार को रात 9 बजे लाइट बंद कर दीपक और मोमबत्ती जलाने की अपील की है. उन्होंने ऐसा पूरे देश को कोरोना के खिलाफ जारी जंग में एकजुट करने के लिए कहा है. पीएम की अपील के बाद कई लोगों ने इस पहल का स्वागत किया. इसी कड़ी में एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने भी अपना उत्साह जताया था. लेकिन लगता है, कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल को तापसी का ट्वीट रास नहीं आया. उन्होंने तापसी को खरी-खोटी सुना दी है.
रंगोली ने तापसी क्यों बोला बी ग्रेड एक्ट्रेस?
बता दें कि तापसी पन्नू ने ट्वीट कर पीएम मोदी की पहल पर कुछ ऐसा रिएक्ट किया था. उन्होंने ट्वीट किया था- 'एक और टास्क मिल गया है.'
अब तापसी ने तो ये ट्वीट उत्साह में किया था लेकिन रंगोली को ये बात चुभ गई. उन्होंने ट्वीट के जरिए तापसी पर निशाना साधा है. वो लिखती हैं- 'बी ग्रेड एक्ट्रेस को भी बुरा लगने लगा क्या, बेकार ही तो हो एक टास्क दे दिया तो मुंह फूल गया.'New task is here ! Yay yay yayy !!!
— taapsee pannu (@taapsee) April 3, 2020
अब ये पहली बार नहीं है जब रंगोली ने तापसी पर निशाना साधा हो. रंगोली ने तापसी को कंगना की सस्ती कॉपी तक कह रखा है. ऐसा उन्होंने इसलिए कहा था क्योंकि तापसी ने फिल्म जजमेंटल है क्या के ट्रेलर की तारीफ में कंगाना का जिक्र नहीं किया था. इस बात से रंगोली खफा हो गई थीं.B grade mimicry actors ki bhi jali... bekar he toh ho ek task dediya toh .... sooj gayi? https://t.co/BGdgmGewXB
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) April 3, 2020
एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे की सोसायटी में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज, पूरा अपार्टमेंट सील
कोरोना के बीच आवारा जानवरों की मदद करेंगी सोनम कपूर, किया ये बड़ा ऐलान
रंगोली ने बताया पीएम की पहल का महत्वखैर रंगोली और बॉलीवुड का छत्तीस का आंकड़ा रहा है. उन्होंने कई मौको पर बॉलीवुड के बड़े सेलेब्स को फटकार लगाई है. वैसे रंगोली ने तापसी को तो निशाने पर लिया ही है, इसके अलावा पीएम की इस पहल का स्वागत भी किया है. उन्होंने ट्वीट कर हर किसी को इस पहल का महत्व बताया है. वो ट्वीट करती हैं- जब झांसी की रानी भी युद्ध के लिए जा रही थीं, उन्होंने उससे पहले हल्दी कुमकुम के साथ त्योहार मनाया था. पूरी रात जश्न मनाया गया था. वो एक मास्टर स्ट्रोक था. अब दीपक भी हमें जलाने चाहिए क्योंकि ये प्यार और उम्मीद का प्रतीक है. अपने दुश्मन के खिलाफ एकजुट होने का ये सुनहरा मौका है.
It is a matter of fact when Rani of Jhansi was going for her grand battle she organised Haldi Kumkum festival for her army and people, she said people are too stressed, they all danced the night away, warfare history calls it a master stroke, let’s light Diyas it is an act of ...
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) April 5, 2020
Love faith and hope ....this is our chance to make our history a glorious one, how 130 crores of Indians stood together as one being as one consciousness and fought our enemy a threat to our race together.... Jai Hind 🙏
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) April 5, 2020