कोरोना वायरस की चपेट में इस समय पूरी दुनिया है. देश में वायरस से बचने के लिए कई लोगों ने खुद को घर में कैद कर लिया है. इस खतरनाक वायरस को रोकने के लिए सरकार के साथ-साथ बड़ी-बड़ी हस्तियां भी जागरुकता अभियान चला रही हैं. इसी कड़ी में बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा भी लगातार वीडियो शेयर कर लोगों को जागरुक कर रही हैं.
इस समय दोनों प्रियंका और निक क्वारनटीन में है. दोनों ने पिछले 10 दिनों से घर से बाहर कदम नहीं रखा है लेकिन वो पूरी दुनिया से लगातार जुड़े हुए हैं. सोशल मीडिया के जरिए ये दोनों ना सिर्फ लोगों को जागरुक कर रहे हैं बल्कि अफवाहें ना फैलाने की अपील करते भी दिख रहे हैं. अब एक बार फिर निक जोनस ने प्रियंका के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
निक-प्रियंका का देश को संदेश
वीडियो में निक कह रहे हैं- मुझे पता है कि ये समय हर किसी के लिए मुश्किल है. उम्मीद करता हूं आप सभी कुशल हैं. मैं आप तक अपनी पॉजिटिव एनर्जी भेज रहा हूं. इसी बात को आगे बढ़ाते हुए प्रियंका कहती हैं- हमे एक दूसरे का ध्यान रखना है. उम्मीद करती हूं आप सभी सुरक्षित हैं.
View this post on Instagram
ये पहली बार नहीं है जब प्रियंका चोपड़ा ने लोगों को सावधानी बरतने के लिए कहा हो. जब से कोरोना का प्रकोप फैला है, प्रियंका ने लगातार वीडियो और अपनी पोस्ट के जरिए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.
कोरोना के कोहराम के बीच अनिल-अनुपम की मस्ती करते हुए वीडियो वायरल
कनिका कपूर को कोरोना के चलते सदमे में रकुल प्रीत, सामने आया ये रिएक्शन
ऐसे कर रहीं प्रियंका टाइमपास
हाल ही में प्रियंका ने दिखाया था कि वो क्वारनटीन के समय कैसे अपना टाइमपास कर रही हैं. उन्होंने अपने पेट डॉग के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. फोटोज में वो काफी खुशी नजर आ रही थीं. प्रियंका का वो अंदाज काफी पसंद किया गया था. इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा ने ही भारतीय परंपरा को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया था. उन्होंने कोरोना के बीच सभी को नमस्ते करने की अपील की थी.