scorecardresearch
 

लॉकडाउन के बीच शुरू होगा टीवी का सबसे बड़ा अवॉर्ड शो, ये है ट्विस्ट

पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है और इसी के बीच टीवी के पहले अवॉर्ड शो का आयोजन होने जा रहा है. बहुत जल्द आप गोल्ड क्वारनटीन अवॉर्ड्स देखने वाले हैं. इस अवॉर्ड की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

Advertisement
X
गोल्ड अवॉर्ड्स
गोल्ड अवॉर्ड्स

कोरोना वायरस के चलते सब कुछ बदल चुका है. काम करने के स्टाइल से लेकर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री तक, सब जगह परिवर्तन देखने को मिल रहा है. अब जब पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है, तब टीवी के पहले अवॉर्ड शो का आयोजन होने जा रहा है. जी हां, बहुत जल्द आप गोल्ड क्वारनटीन अवॉर्ड्स देखने वाले हैं.

लॉक्डाउन के बीच गोल्ड क्वारनटीन अवॉर्ड्स

गोल्ड अवॉर्ड्स टीवी का सबसे बड़ा शो माना जाता है. पिछले कई सालों से गोल्ड अवॉर्ड्स के जरिए कई टीवी सितारों के काम को पहचान मिली है, उन्हें उनके काम के लिए सम्मान दिया गया है. अब कोरोना वायरस के चलते गोल्ड अवॉर्ड्स नहीं हो पा रहे हैं. लेकिन इस बीच गोल्ड अवॉर्ड्स के सीईओ विकास कलांत्री ने एक अनोखी पहल शुरू की है. वो दर्शकों के बीच ला रहे हैं गोल्ड क्वारनटीन अवॉर्ड्स. इस अवॉर्ड शो को किसी भी चैनल पर नहीं दिखाया जाएगा, बल्कि 14 मई को सोशल मीडिया पर ही विजेताओं के नाम घोषित किए जाएंगे.

Advertisement

View this post on Instagram

Glad to announce the #GoldQuarantineAwards for Television Actors - presented by @godrej_group @godrejlaffaire digital partner @sharechatapp & executed & managed by @whiteleafent 😊😊 Voting on for a week, results to be announced on 14th of May. Vote for your favourite stars & 10 lucky people get a chance to be a part of the #goldawards2020 to be held at the end of the year. 👍 Swipe Right for the categories 👉 @goldawardstv . Voting on all platforms of @goldawardstv - Instagram, Facebook and Twitter - please use #goldquarantineawards & category name & your pick 👍👍 . . . #awards #awardshow #television #televisionawards #digitalawards #digital #goldawards #vikaaskalantri #priyankakalantri

A post shared by Vikaas Kalantri (@vikaaskalantri) on

अवॉर्ड्स की अनोखी कैटेगरी

गोल्ड क्वारनटीन अवॉर्ड्स में कई तरह की कैटेगरी देखने को मिल रही हैं, ऐसी कैटेगरी जो आपने शायद पहले कभी नहीं देंखी हों. मोस्ट स्टाइलिस्ट स्टार, बेस्ट Quarantine शेफ, सेफ्टी फर्स्ट स्टार, सुपर कूल पेरेंट्स, मोस्ट Energetic स्टार, होम स्वीट होम स्टार, मोस्ट इंटरैक्टिव स्टार, एंटरटेनिंग फैमिली, फिट एंड हेल्थी स्टार, माय ड्रीम स्टार, फन एंड फ्रेश कपल, ऑलवेज अवेलेबल स्टार, मोस्ट फोटोजेनिक स्टार, गो ऑन डेट स्टार और लॉक डाउन किंग एंड क्वीन जैसी तमाम कैटेगरी में स्टार्स को अवॉर्ड दिया जाएगा.

Advertisement

इस सिलसिले में गोल्ड अवॉर्ड्स के सीईओ विकास कलांत्री ने आजतक से खास बातचीत की है. वो कहते हैं- हमने ये स्पेशल क्वारनटीन अवॉर्ड्स निकाले है और इसमें कैटेगरी भी स्पेशल हैं. इसके रिजल्ट्स फैंस और पैनल की वोटिंग पर आधारित होंगे और 14 मई को हम इसके रिजल्ट्स सोशल मीडिया पर बताएंगे. वैसे बता दें कि गोल्ड अवॉर्ड्स का टीवी पर भी प्रसारण किया जाएगा, लेकिन तब जब देश में लॉकडाउन खुल जाएगा और सब कुछ सामान्य हो जाएगा.

वैसे बता दें कि गोल्ड क्वारनटीन अवॉर्ड्स की प्रक्रिया शुरू हो गई है. विकास अपने सोशल मीडिया पर हर कैटिगरी शेयर करते हैं और फिर उस कैटिगरी से जुड़े जवाब लोग कमेंट सेक्शन में डालते हैं. जब विकास ने सोशल मीडिया पर पूछा कि सबसे ज्यादा Energetic स्टार कौन है, तो ज्यादातर ने करण पटेल का नाम लिया.

View this post on Instagram

Presenting Category 5 - #mostenergeticstar for #goldquarantineawards keep voting on @goldawardstv all platforms using the #. Presented by @godrej_group @godrejlaffaire & category presented by @godrejcinthol #aliveisawesome managed & executed by @whiteleafent 👍👍

A post shared by Vikaas Kalantri (@vikaaskalantri) on

शिवांगी जोशी की डेब्यू फिल्म पर लगा कोरोना ग्रहण, कान्स फेस्टिवल में नहीं होगी रिलीज

Advertisement
ना कपूर और ना खान, प्रिंयका-सनी को गूगल पर किया गया सबसे ज्यादा सर्च

बता दें कि पिछले 12 साल से गोल्ड अवॉर्ड्स दर्शकों का बेहतरीन अंदाज में मनोरंजन कर रहा है. इस अवॉर्ड शो के जरिए कई टीवी सितारों की किस्मत चमकी है.

Advertisement
Advertisement