scorecardresearch
 

लॉकडाउन के बीच आयुष्मान खुराना बोले- कोरोना के बाद बदलेगी फिल्मों की कहानी

आयुष्मान से जब पूछा कि फिल्मों के लिए इससे क्या बदल जाएगा तो एक्टर ने कहा, विश्वास है कि हम जो अब फिल्में बनाएंगे वो पहले से अलग होंगी. इस टॉपिक पर फिल्म बनाना भी एक चैलेंज है.

Advertisement
X
आयुष्मा खुराना
आयुष्मा खुराना

कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन 3 मई तक कर दिया गया है. अभी तक कोरोना वायरस पर काबू पाने की सरकार की कोशिश पूरी नहीं हुई है. स्टार्स भी अपने-अपने घरों में हैं और वीडियो के द्वारा अपना संदेश फैन्स को दे रहे हैं. हाल ही में आयुष्मान खुराना ने भी कोरोना से फिल्म इंडस्ट्री के प्रभावित होने पर बात की है.

डीएनए के मुताबिक, आयुष्मान खुराना ने कहा, 'मेरी तरफ देखो. पहली बार मैं मेक-अप के साथ इंटरव्यू दे रहा हूं. मेरी पत्नी ने कहा कि मैं मनी हीस्ट के प्रोफेसर की तरह दिख रहा हूं.' आयुष्मान से जब पूछा गया कि वो लॉकडाउन में अपने बच्चों को क्या पढ़ा रहे हैं तो उन्होंने कहा, 'कुछ अलग, लेकिन अब हमें इसकी आदत हो गई है. ऑनलाइन क्लास हो रही है. जो हमारे लिए बिल्कुल अलग अनुभव है.'

Advertisement

View this post on Instagram

I want to be the professor. That’s why I’m wearing similar glasses and playing Bella Ciao. I want to put this out in the universe. Hello reverent filmmakers, are you listening? Please! I’m dying to do something like this. I’m itching to go on sets and work, like each and every human on this planet. We all want to go out and work. But patience is a virtue they say. Till then Bella Ciao. 🎹 #MoneyHeist

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on

आयुष्मान ने अपने इंटरव्यू में जोर दिया कि ये लॉकडाउन देश के कोरोना मुक्त होने तक जारी रहना चाहिए. आयुष्मान ने कहा, 'हमारी इंडस्ट्री पर भी इससे काफी प्रभाव पड़ेगा. लोग सिनेमाघर या पब्लिक इवेंट में जाने से पहले दो बार सोचेंगे.'

दुनिया भर में धूम मचाने के बाद अब इस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी जोकर

पीएम मोदी की अपील पर बोलीं रामायण की सीता, मत पार करें लक्ष्मण रेखा

आयुष्मान से जब पूछा कि फिल्मों के लिए इससे क्या बदल जाएगा तो एक्टर ने कहा, 'अब विश्वास है कि हम जो अब फिल्में बनाएंगे वो पहले से अलग होंगी. इसे टॉपिक बनाना भी एक चैलेंज है. मैं वापस सेट पर जाना चाहता हूं, कुछ पढ़ाई करना चाहता हूं, लोकेशन पर जाना चाहता हूं, मैं वो सब चीजें मिस कर रहा हूं.' अपना इंटरव्यू खत्म करते हुए आयुष्मान ने कहा कि मुझे पक्का पता था कि ये लॉकडाउन बढ़ेगा.

Advertisement
Advertisement