बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ ने कई हिट फिल्मों में काम किया है. जैकी के बाद अब उनका बेटा टाइगर श्रॉफ भी बॉलीवुड का जाना-पहचाना नाम है. लॉकडाउन में जैकी श्रॉफ की पत्नी और टाइगर की मां आयशा श्रॉफ ने एक पुरानी तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में जैकी अपने दोनों बच्चों (टाइगर-कृष्णा श्रॉफ) के साथ नजर आ रहे हैं.
आयशा के द्वारा शेयर की गई ये तस्वीर काफी वायरल हो रही है. फैन्स को भी ये पुरानी तस्वीर काफी पसंद आ रही है क्योंकि इससे पहले कभी इस तस्वीर को कहीं शेयर नहीं किया गया है. तस्वीर में जैकी ने टाइगर और कृष्णा को अपनी गोद में उठा रखा है. तस्वीर शेयर करते हुए कृष्णा ने लिखा, 'खजाना'
View this post on Instagram
Treasure❤️❤️❤️❤️ @apnabhidu @tigerjackieshroff @kishushroff
Advertisement
जैकी श्रॉफ भी अपने घर से दूर खंडाला में फार्महाउस में फंस गए हैं. जैकी के साथ उनके परिवार के कोई सदस्य मौजूद नहीं है. जैकी श्रॉफ का परिवार मुंबई में है. लॉकडाउन की वजह से जैकी मुंबई अपने परिवार के पास नहीं लौट सकते हैं.
लॉकडाउन: फैमिली से दूर फार्म हाउस में फंसे जैकी श्रॉफ, पत्नी ने बताया कैसे बिता रहे समय
दुनिया भर में धूम मचाने के बाद अब इस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी जोकर
आयशा श्रॉफ ने एक इंटरव्यू में बताया था, 'जैकी खंडाला के फार्महाउस में कुछ नए पेड़ पौधे लगाने और प्री-मानसून वर्क करने गए थे. फिर वे वहीं फंस गए. मगर गनीमत ये है कि जैकी के साथ उनका स्टाफ मौजूद है. उनके पास ताजी हवा, स्पेस और खुद की उगाई सब्जियां हैं.'