scorecardresearch
 

डायरेक्टर कुणाल कोहली की मौसी हारी कोरोना से जंग, 8 हफ्ते संघर्ष के बाद हुई मौत

बॉलीवुड डायरेक्टर कुणाल कोहली ने अपने परिवार के एक सदस्य को कोरोना के चलते खो दिया है. कुणाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

Advertisement
X
कुणाल कोहली
कुणाल कोहली

कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में जारी है. भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बॉलीवुड डायरेक्टर कुणाल कोहली ने भी अपने परिवार के एक सदस्य को कोरोना के चलते खो दिया है. 'हम तुम' और 'फना' जैसी हिट फिल्मों को डायरेक्ट करने वाले डायरेक्टर कुणाल ने इसकी जानकारी खुद ट्विटर पर दी है.

कुणाल कोहली ने ट्वीट किया, 'आठ हफ्ते संघर्ष के बाद कोविड के चलते मैंने अपने मासी को खो दिया. वह शिकागो में थीं. हम बड़ा परिवार हैं जो वास्तव में काफी करीब हैं. हम इस समय इकट्ठा नहीं हो सकते. ये नुकसान काफी दर्दनाक है. इस मुश्किल समय में मेरी मां, मासी और मामा एक साथ नहीं हैं.'

एक अन्य ट्वीट में कुणाल ने बताया, 'मेरी मासी की बेटी अस्पताल गई, पार्कि‍ंग में जाकर अपनी कार में बैठी और अपनी मां के लिए प्रार्थना की. उसे अस्पताल में भी जाने नहीं दिया गया. कोविड कितना कठोर है. भला ऐसे कोई दुनिया को अलव‍िदा कहता है.'

Advertisement

कैसे की थी विंदू और दानिश ने हनुमान के रोल की तैयारी, एक्टर्स ने बताया

टीवी सीरियल में इन एक्टर्स ने निभाया था हनुमान का रोल, जीता दर्शकों का दिल

कोरोना से अमेर‍िका में अब तक इतनों की मौत

ज्ञात हो अमेरिका में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मरीज है. यूएस में कोरोना मरीजों की संख्या 16 लाख का आंकड़ा पार कर चुकी हैं. वहीं, कोरोना से मरने वालों की संख्या भी 90 हजार से आगे निकल चुकी है. हालांकि अमेरिकी सरकार लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों पर नियंत्रण के लिए कदम उठा रही है, लेकिन अभी तक उसे कोई कामयाबी हासिल नहीं हुई है.

Advertisement
Advertisement