scorecardresearch
 

गर्ल गैंग के साथ करीना कपूर के 'Four more shots', वायरल है ये पोस्ट

करीना कपूर भी घर में बंद हैं और अपनी दोस्त और बहन को मिस कर रही हैं. करीना कपूर ने मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा और करिश्मा कपूर के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की है.

Advertisement
X
करीना कपूर
करीना कपूर

कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 मई तक लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. लॉकडाउन का पालन आम लोगों के साथ स्टार्स भी कर रहे हैं. स्टार्स अपने घर में बंद हो गए हैं. करीना कपूर भी घर में बंद हैं और अपनी दोस्त और बहन को मिस कर रही हैं.

करीना कपूर ने मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा और करिश्मा कपूर के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की है. करीना कपूर ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, 'हम चार लोगों के लिए एक टेबल से चार अलग टेबल पर पहुंच चुके हैं. इतने लंबे समय तक अपनी गर्ल गैंग से दूरी बर्दाश्त नहीं कर पा रही हूं.'

View this post on Instagram

We've gone from a table for 4 to 4 different tables 😭 Can't deal with being away from my #GirlGang for thisss long ❤️ #ThrowbackThursday

Advertisement

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on

करीना कपूर की इस फोटो पर अमेजन प्राइम ने बिल्कुल अलग कमेंट किया है. अमेजन ने लिखा, 'आप सभी एक अलग शो के योग्य हो.' अमेजन प्राइम ने करीना कपूर की इस तस्वीर पर अपनी वेब सीरीज का नाम भी छाप दिया है. अमेजन ने एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में करीना की तस्वीर पर लिखा है, 'Four more shots please!'

अमेजन ने ये फोटो बाद में शेयर की है. इससे पहले करीना ने अमेजन के कमेंट पर लिखा था, 'मुझे पता है कि तुम कहां जा रहे हो- तुम हमें Four More Shots Please के सीजन का सुझाव दे रहे हो.'

View this post on Instagram

CRYING BECAUSE THIS SHOW IS NEVER HAPPENING😭 #FourMoreShotsPlease @kareenakapoorkhan @malaikaaroraofficial @therealkarismakapoor @amuaroraofficial @4moreshotspls

A post shared by amazon prime video IN (@primevideoin) on

डॉक्टर्स पर हमला करने वालों की अनुपम ने की निंदा, चुप्पी पर साधा निशाना

एकता के वेब शो की फैन हुई रश्मि, योगा करते हुए भी खुद को देखने से नहीं रोक पाई

हालांकि अभी इन कमेंट से ये तो नहीं कहा जा सकता है कि करीना कपूर अपनी तीनों दोस्तों के साथ इस अलग शो में नजर आएंगी. करीना ने अमेजन प्राइम की इन तस्वीरों पर अन्य एक्ट्रेस को टैग करते हुए लिखा 'देखो ये सब क्या हो रहा है.' बता दें कि Four More Shots अमेजन प्राइम की वेब सीरीज है. इसके पहले सीजन को काफी पसंद किया गया था.

Advertisement
Advertisement