scorecardresearch
 

कोरोना: घर में कैद हुईं जाह्नवी और खुशी ने ऐसे की मस्ती, वीडियो हो रहा वायरल

एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने कोरोना के बीच अपने मनोरंजन का इंतजाम कर लिया है.उनकी एक वीडियो इस समय वायरल हो रही है. वो वीडियो में मस्ती करती दिख रही हैं.

Advertisement
X
जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर
जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर

कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया ठहर सी गई है. हलचल काफी कम हो गई है और घर में अकेले बैठना जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है. हमेशा कैमरे की चकाचौंध के बीच रहने वाला बॉलीवुड भी कोरोना के चलते बदला-बदला नजर आ रहा है. सोनम कपूर से लेकर तमन्ना भाटिया तक, सभी ने खुद को क्वारनटीन करने का फैसला लिया है. लेकिन लगता है एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और उनकी बहन खुशी ने इस मौके पर भी अपने मनोरंजन का पूरा इंतजाम कर लिया है.

इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक तरफ जाह्नवी कपूर पेटिंग बनाती दिख रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ खुशी अनोखा मेकअप करवा रही हैं. दोनों ही वीडियो काफी क्यूट हैं और फैंस को पसंद आ रही हैं.

Advertisement

खुशी का फनी मेकअप

पहली वीडियो में खुशी कपूर का मेकअप हो रहा है. लेकिन वीडियो देख साफ पता चल रहा है कि खुशी ये मेकअप मस्ती में करवा रही हैं. वीडियो में खुशी की आइब्रो को लिपस्टिक से पेंट किया जा रहा है जो अपने आप में ही काफी फनी है.

View this post on Instagram

She is so cute @khushi05k 💖💖💖#janhvikapoorofficial #janhvikapoor7 #janhvikapoor06 #janhvikapoorfans #janhviofficial #janhvifanclub #janhvikapoor#janhvikapoorfanclub #janhviboneykapoor #janhvikapoorfandom#janhvians #jannhvikapoorforever#janhviisbest#janhvikapoorbiggestfan #Janhviiscute #janhvikapoorfan #janhvikapoorbollywoodactress #janhvikapoormyinspiration#janhvikapoor😍 #janhvikapoor00 #janhvi

A post shared by Janhvian Forever (@janhvikapoor.diehardfan) on

पेंटर बन गईं जाह्नवी कपूर

वही दूसरी वीडियो में जाह्नवी कपूर का भी हिडन टैलेंट देखने को मिला है. उन्होंने खाली टाइम का बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल किया है. उन्होंने एक पेटिंग बनाई है. उस कलरफुल पेटिंग को देख ये कहना गलत नहीं होगा कि एक्टिंग के अलावा जाह्नवी पेटिंग भी बढ़िया करती हैं.

View this post on Instagram

#janhvikapoor is definitely have a fine week with her sister good food and some art #siblingslove #khushikapoor #painting #coronavirus #janhvikapoor

A post shared by star city (@___star_city_1624) on

वैसे याद दिला दें, हाल ही में सोनम कपूर ने भी खुद को क्वारनटीन करने का फैसला लिया था. उन्होंने लदंन से वापस आकर सावधानी बरतते हुए ये फैसला लिया था. सिर्फ यही नहीं सोनम कपूर ने भारत सरकार की भी तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि भारत ने कोरोना से लड़ने के लिए अच्छे कदम उठाए हैं.

Advertisement

निर्भया के दोषियों की सजा में हुई देरी पर भड़कीं प्रीति जिंटा, सरकार से की ये अपील

निर्भया के दोषियों को फांसी मिलने पर बॉलीवुड सेलेब्स का रिएक्शन, बोले- न्याय हुआ

वर्क फ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं. वो गुंजन सक्सेना की बायोपिक, तख्त, रूही अफ्जा और दोस्ताना 2 में अहम किरदार निभाती दिखेंगी.

Advertisement
Advertisement