scorecardresearch
 

ग्रैमी विजेता सिंगर की कोरोना से मौत, एक और सेलेब्रिटी हुईं संक्रमित

Adam Schlesinger के जाने के बाद म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. उनसे जुड़े तमाम सितारे ट्विटर पर उनके श्रद्धांजलि दे रहे हैं. Adam से पहले हॉलीवुड स्टार जो डिफी और स्टार वॉर एक्टर एंड्रू जैक ने भी कोरोना से लड़ाई में जान गंवाई थी.

Advertisement
X
ग्रैमी अवॉर्ड विजेता सिंगर एडम
ग्रैमी अवॉर्ड विजेता सिंगर एडम

कोरोना वायरस का आतंक पूरी दुनिया में मचा हुआ है. जहां दुनियाभर में कई लोग इससे संक्रमित हुए हैं वहीं अमेरिका में सबसे ज्यादा लोग इस वायरस की चपेट में आए हैं. अमेरिका में रोज कई लोगों की जाने जा रहे हैं, जिसमें सेलेब्रिटीज भी शामिल हैं. अब ग्रैमी अवॉर्ड विजेता सिंगर Adam Schlesinger ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया है.

Adam Schlesinger, 52 साल के साथ और कोरोना वायरस से ग्रस्त थे. उनकी मौत की खबर का खुलासा वैरायटी.कॉम ने किया और हॉलीवुड एक्टर टॉम हैंक्स ने इसकी पुष्टि की. टॉम ने ट्विटर पर Adam के बारे में लिखा, 'Adam Schlesinger के बिना अब कोई प्लेटोन नहीं होगी, बिना उनके That Thing You Do (गाने) के. वे कमाल के थे और अपने जैसे एक थे. आज मैं बेहद दुखी हूं. हैंक्स.'

Advertisement

बता दें कि Adam Schlesinger के जाने के बाद म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. उनसे जुड़े तमाम सितारे ट्विटर पर उनको श्रद्धांजलि दे रहे हैं. Adam से पहले हॉलीवुड स्टार जो डिफी और स्टार वॉर एक्टर एंड्रू जैक ने भी कोरोना से लड़ाई में जान गंवाई थी.

एक और सेलेब्रिटी को हुआ कोरोना

टॉम हैंक्स की बात करें तो उन्हें और उनकी पत्नी और सिंगर रीटा विल्सन को भी ऑस्ट्रेलिया में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. हालांकि वे अब ठीक हैं. लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में अभी भी कई स्टार्स कोरोना से संक्रमित हैं और नए केस भी सामने आ रहे हैं. एक्ट्रेस Ali Wentworth ने गुरूवार को ही अपने कोरोना वायरस से पीड़ित होने की बात का खुलासा किया है.

उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी बिस्तर में लेटे हुए एक फोटो शेयर की. इस फोटो में उनका पालतू कुत्ता उनके साथ है. Ali ने लिखा, 'मैं कोरोना वायरस के टेस्ट में पॉजिटिव पाई गई हूं. मुझे आज तक इससे ज्यादा बीमार कभी महसूस नहीं हुआ. मुझे तेज बुखार है. मेरा शरीर दर्द से टूट रहा है. छाती में भारीपन है. मैं अपने परिवार के साथ क्वारंटीन कर रही हूं. ये पूरी तरह से जुल्म है.'

Advertisement

View this post on Instagram

I have tested positive for the Corona Virus. I’ve never been sicker. High fever. Horrific body aches. Heavy chest. I’m quarantined from my family. This is pure misery. #stayhome

A post shared by Ali Wentworth (@therealaliwentworth) on

Ali Wentworth की दोस्त और एक्ट्रेस सारा जेसिका पारकर और रीस विदरस्पून ने उन्हें पोस्ट पर कमेंट कर, उनके जल्द ठीक होने की दुआ मांगी है. सारा ने लिखा, 'ओह एली में ये सुनकर बहुत बुरा लगा. मुझे उम्मीद है कि तुम अच्छे से इलाज करवा रही हो. मेरी तरफ से तुम्हें प्यार.' वहीं रीस ने लिखा, 'एली मुझे ये सुनकर बुरा लगा. आराम करो और जल्द ठीक हो जाओ. तुम्हें मेरी तरफ से ढेर सारा प्यार.'

बता दें कि Ali Wentworth के अलावा हॉलीवुड स्टार्स ओलिविया निकनेन, इदरिस एल्बा और जेम्स बॉन्ड एक्ट्रेस ओल्गा भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. ये सभी इस समय अपना इलाज करवा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement