कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है. जितना नुकसान या मौतें किसी युद्ध में नहीं होतीं, उससे ज्यादा तबाही एक वायरस ने मचा दी है. दुनिया के ज्यादातर देशों में इस समय लॉकडाउन लगा हुआ है लोग घरों में रहने को मजबूर हैं. ऐसे में फिल्मे तो क्या कोई नया टीवी शो भी देखने को नहीं मिल रहा है. लेकिन जब मुद्दा इतना बड़ा हो, जब इसका प्रभाव इतना ज्यादा हो, ऐसे में फिल्ममेकर ये मौका नहीं छोड़ सकते. इसी बात को ससझा है डायरेक्टर मोस्ताफा केशावरी ने जिन्होंने कोरोना वायरस पर एक फिल्म बना डाली है.
एलिवेटर में शूट हुई कोरोना फिल्म
मोस्ताफा केशावरी ने फिल्म का नाम ही 'कोरोना' रखा है. फिल्म की थीम से लेकर उसकी कहानी तक सबकुछ एकदम यूनीक है जिसके चलते इस फिल्म को लेकर जबरदस्त बज देखने को मिल रहा है. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म की पूरी शूटिंग एक एलिवेटर में की गई है और वो भी एक सिंगल टेक में. किसी भी फिल्म को सिंगल टेक में शूट करना बहुत मुश्किल होता है, लेकिन मोस्ताफा केशावरी ने ये कमाल कर दिखाया है.
कोरोना फिल्म की कहानी भी काफी इंट्रेस्टिंग रखी गई है. फिल्म में दिखाया गया है कि क्योंकि एक शख्स चीनी होता है, इसलिए उसे संशय की नजरों से देखा जाता है. खुद फिल्म के डायरेक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें इसका आइडिया कैसे आया था. उन्होंने कहा था- मुझे इस फिल्म का आइडिया उस समय आया था जब मैं एलिवेटर में था और खबर पढ़ रहा था कि किसी चाइनीज शख्स पर हमला कर दिया गया था.
तभी मैंने सोच लिया था कि मैं फिल्म एलिवेटर में ही बनाऊंगा. कोशावरी ने इस बात का भी जिक्र किया कि जिस देश में वो रहते हैं वहां चीनी लोग भी थोड़ी तादात में हैं. ऐसे में जब कोरोना वायरस फैला था, तब उन लोगों के साथ गलत व्यवहार किया जा रहा था सिर्फ इसलिए क्योंकि ये एक चाइनीज वायरस था. इसलिए डायरेक्टर इस घटना को भी अपनी फिल्म का हिस्सा बनाया है.
कोरोना वॉरियर्स को टीवी स्टार्स का सलाम, अंकित तिवारी गाएंगे गाना
क्या कपिल शर्मा के शो पर नजर आएंगे कोरोना वॉरियर्स, कॉमेडियन ने दिया ये जवाब
डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
बता दें कि इस फिल्म में Emy Aneke, Zarina Sterling, Richard Lett, Andrea Stefancikova, Josh Blacker ने अहम भूमिका निभाई है. मोस्ताफा केशावरी चाहते थे कि इस फिल्म को किसी फेस्टीवल में रिलीज करेंगे लेकिन लॉकडाउन के चलते ऐसा नहीं हो पाया. अब फिल्म को किसी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की तैयारी है