scorecardresearch
 

फराह खान की बेटी ने स्केचिंग कर जुटाए 70 हजार रुपये, जानवरों की करेंगी मदद

फराह के ट्वीट पर रितेश देशमुख, रोनित रॉय, दीया मिर्जा संग अन्य कई सेलेब्स ने जवाब दिया है. सभी आन्या की खूब तारीफ कर रहे हैं. जानिए सेलेब्स ने क्या कहा.

Advertisement
X
फराह खान
फराह खान

कोरियाग्राफर और डायरेक्टर फराह खान और उनके बच्चे कोरोना वायरस से लड़ाई में मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं. अब फराह ने फैंस के साथ अपने परिवार के एक नेक काम की जानकारी शेयर की है. लॉकडाउन के दौरान एक इंस्टा पोस्ट लिखकर फराह ने बताया उनकी 12 साल की बेटी आन्या ने पालतू जानवरों के स्केच बनाकर 70 हजार रुपये जुटाए हैं. इन पैसों से वो जानवरों की मदद करने वाली हैं.

फराह ने रविवार को ट्वीट कर बताया, 'मेरी 12 साल की बेटी आन्या ने 5 दिनों में 70000 रुपये जमा किए हैं. उसने आपके पालतू जानवरों के स्केच बनाए और हर एक स्केच के एक हजार रुपए लिए. इन रुपयों का इस्तेमाल जानवरों को खाना खिलाने में किया जाएगा. अब सभी दयालु लोगों का शुक्रिया, जिन्होंने स्केच का आर्डर दिया और दान किया.'

Advertisement

पीएम मोदी, आडवाणी संग दिखीं रामायण की सीता, पुरानी तस्वीर वायरल

फराह के ट्वीट पर नील नितिन मुकेश, दीया मिर्जा संग अन्य कई सेलेब्स ने जवाब दिया है. सभी आन्या की खूब तारीफ कर रहे हैं. जानिए सेलेब्स ने क्या कहा.

नेशनल जियोग्राफिक ने बनाई कोरोना वायरस पर फिल्म, इस दिन होगी रिलीज

बता दें कि फराह खान अपने बच्चों की फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. उन्होंने कुछ समय पहले पैसे जमा करने के आन्या के प्लान के बारे में बताया था. इसके साथ ही उन्होंने बॉलीवुड के कुछ स्टार्स जैसे तब्बू का स्केच आर्डर करने के लिए शुक्रिया अदा किया था.

Advertisement
Advertisement