कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते एक महीने से देश में लॉकडाउन चल रहा है. इस लॉकडाउन की वजह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री भी ठप पड़ गई है. किसी भी फिल्म की रिलीज नहीं हो रही है और शूटिंग भी रुक गई है. लोगों का फेवरेट प्रोग्राम द कपिल शर्मा शो भी लंबे समय से नहीं देखने को मिल रहा है. लेकिन अब कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस से बातचीत करना शुरू कर दिया है.
कपिल शर्मा के शो पर आएंगे कोरोना वॉरियर्स?
कपिल ने ट्विटर पर #AskKapil session शुरू किया था. उस सेशन के जरिए कपिल अपने फैंस के हर सवाल का जवाब भी दे रहे हैं और उनका मनोरंजन भी कर रहे हैं. इस सेशल के दौरान एक यूजर ने कपिल से पूछा कि वो अपने शो में अब किसे बुलाने जा रहे हैं. वो ट्वीट करते हैं- आपके शो में अब कौन आने वाला है. लॉकडाउन के बाद हम किसे देखेंगे. मेरे मुताबिक आपको डॉक्टर और पुलिसकर्मी को बतौर गेस्ट बुलाना चाहिए.
@KapilSharmaK9 After Lockdown who is the first celebrity to come on Show ? 😜🤔... I suggest please make special episode with Doctors & Police 😅✌️ #AskKapil
— Shiv Bali (@BeingShivBali) April 27, 2020
कोरोना वॉरियर्स को टीवी स्टार्स का सलाम, अंकित तिवारी गाएंगे गाना
बेहद 2 फेम शिविन नारंग जल्द म्यूजिक वीडियो में आएंगे नजर!
अब यूजर की इस सोच का कपिल ने सम्मान भी किया और अपना नजरिया भी साफ किया. उन्होंने यूजर को जवाब देते हुए लिखा- मेरा भी यही ख्याल है, इस संकट की घड़ी में वो असली हीरो हैं. वैसे कपिल का सेशन काफी लंबा चला और फैंस ने भी अपने फेवरेट कॉमेडियन से हर सवाल पूछा.Mera b yahi khayaal hai .. they r the real heroes at his crucial time https://t.co/0SLxON7RVe
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) April 27, 2020
लॉकडाउन के बाद किससे मिलेंगे कपिल?
एक यूजर ने कपिल से पूछा कि वो लॉकडाउन खत्म होने के बाद किससे मिलेंगे, इस सवाल पर कपिल ने तुरंत जवाब दिया कि वो अपनी मां को मिलना चाहते हैं. बता दें कि इस समय कपिल शर्मा अपनी पत्नी गिन्नी और बेटी संग मुंबई में है, वहीं उनकी मां पंजाब में हैं. ऐसे में लॉकडाउन खत्म होने के बाद कपिल पंजाब जाना चाहते हैं.