कोरोना वायरस का खौफ दुनिया भर में फैला हुआ है. कुछ समय में भारत के अंदर भी इसके कुछ केस सामने आए हैं. हर तरफ सावधानी बरती जा रही है. बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी कोरोना वायरस को लेकर पूरी तरह से सचेत हैं. हाल ही में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा, ईशा अंबानी की होली बैश में शामिल हुईं. उनके साथ पति निक जोनस भी थे. पार्टी में जाने के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक्ट्रेस कोरोना वायरस के डर से हाथ मिलाने से कतराती नजर आ रही हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रियंका कार से उतर कर आगे बढ़ रही होती हैं. इसी दौरान उन्हें वेलकम करने के लिए एक शख्स वहां पर खड़ा नजर आ रहा है. वो प्रियंका से हाथ मिलाने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाता है. प्रियंका भी अपना हाथ आगे बढ़ाती हैं मगर कुछ सोच कर रुक जाती हैं. इसके बाद पीछे से उनके हसबेंड निक जोनस आगे आते हैं और शख्स से हाथ मिलाते हैं. वीडियो में हास्यास्पद बात तो ये है कि प्रियंका खुद तो कोरोना वायरस के चलते शख्स से हाथ नहीं मिला रही हैं मगर वे हसबेंड निक को शख्स से हाथ मिलाने के लिए कह रही हैं.
View this post on Instagram
#priyankachopra #nickjonas #ishaambanipiramal Holi bash #holi2020 #viralbhayani @viralbhayani
कैटरीना ने शेयर की प्रियंका के साथ फोटो, बताया साथ में किया करते थे कथक
ऑस्कर अवॉर्ड्स 2020 में शामिल नहीं हुईं प्रियंका चोपड़ा, निराश फैंस को दी खास ट्रीट
भारत में कोरोना वायरस के अब तक 42 सीन
वीडियों पर लोगों के रिएक्शन भी खूब आ रहे हैं. एक शख्स ने लिखा- प्रियंका चोपड़ा कोरोना वायरस से डर गई हैं. मैं भी. एक शख्स ने सवाल किया कि प्रियंका ने उस शख्स से ये क्यों कहा कि हाथ मत लगाना. बता दें कि अब तक भारत में कोरोना वायरस के 42 केस सामने आ चुके हैं. वैश्विक स्तर पर 3000 से ज्यादा लोगों की जान कोरोना वायरस से जा चुकी है.