scorecardresearch
 

भाबीजी घर पर हैं फेम सौम्या ने बच्चे के साथ मिल कर बांटे मास्क, डॉक्टर को देंगी PPE किट

सौम्या टंडन ने अपनी बिल्डिंग के एक 15 वर्षीय बच्चे के साथ हाथ मिलाया है. वो उस बच्चे के साथ मिलकर फेस मास्क बांट रही हैं. उन्होंने एक वीडियो के जरिए बताया है कि अब तक वो 1000 फेस शील्ड और मास्क बांट चुकी हैं.

Advertisement
X
सौम्या टंडन
सौम्या टंडन

कोरोना की इस जंग में हर कोई आगे आकर मदद का हाथ बढ़ा रहा है. कोरोना की इस लड़ाई में फेस मास्क और डॉक्टर्स के लिए PPE किट काफी जरूरी हैं. इस जरूरत को पूरा करने के लिए हर कोई अपनी तरफ से योगदान दे रहा है. अब भाबीजी घर पर हैं फेम सौम्या टंडन ने भी मदद करने की पेशकश की है. इस समय सौम्या का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

सौम्या टंडन ने बढ़ाया मदद का हाथ

सौम्या टंडन ने अपनी बिल्डिंग के एक 15 वर्षीय बच्चे के साथ हाथ मिलाया है. वो उस बच्चे के साथ मिलकर फेस मास्क बांट रही हैं. उन्होंने एक वीडियो के जरिए बताया है कि अब तक वो 1000 फेस शील्ड और मास्क बांट चुकी हैं. उन्होंने बताया है कि बीएमसी के लोग, पुलिसकर्मी और सब्जी बेचने वालों को ये मास्क बांटे गए हैं.

Advertisement

बांटे 2000 फेस मास्क

इस सिलसिले में सौम्या टंडन ने मिरर ऑनलाइन से भी बात की थी. उन्होंने कहा था- मेरी बिल्डिंग में रियान नाम का बच्चा है जो फेस मास्क और शील्ड के लिए फंड्स जोड़ रहा था. मुझे भी इस मुहिम के बारे में पता चला और साथ जुड़ गई. हम जो मास्क बांट रहे हैं वो काफी अच्छी क्वालिटी के हैं और 7 लेयर वाले हैं. हम 5000 मास्क का ऑडर दे चुके हैं, उस में भी 2000 बांटे जा चुके हैं.

View this post on Instagram

Extremely elated to share news that we were able to distribute 1000 face shields along with reusable and rewashable masks to police officers, BMC workers, street vendors and the frontline warriors of this war. (Swipe right for more pictures) @ryan.punamiya @b4acindia You can still continue supporting the cause and help us raise funds by clicking on the link in bio #covid19 #coronavirus #India #masks #healthcarekits #frontlineworkers #LetsFightCoronavirusTogether

A post shared by Saumya Tandon (@saumyas_world_) on

वायरल हो रही आलिया भट्ट की ये पुरानी तस्वीर, पहली नजर में पहचान पाना मुश्किल

मुश्किल घड़ी में लोगों को खाना बांटने के लिए शाहरुख ने अपनी टीम को सराहा

Advertisement

बता दें कि कुछ इसी अंदाज में सोनाक्षी सिन्हा ने भी मदद का हाथ बढ़ाया है.उन्होंने डॉक्टरों को PPE किट देने का ऐलान किया है. बॉलीवुड के दूसरे सेलेब्स भी इस मुश्किल घड़ी में मदद कर रहे हैं. कोई दान कर रहा है तो कोई राशन बांट रहा है.

Advertisement
Advertisement