कोरोना वायरस की वजह से लोगों की जिंदगी में काफी कुछ बदल गया है. जो शायद पहले कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा, वो सब अब आंखों के सामने होता दिखता है. इसी कड़ी में कई लोगों के घर पर सब्जियों और राशन की होम डिलीवरी हो रही है. लेकिन लगता है एक्ट्रेस जूही चावला इससे ज्यादा खुश नहीं हैं. उन्होंने खुद घर पर सब्जियों की होम डिलीवरी करवाई, लेकिन फिर भी काफी परेशान हैं.
सब्जियों की होम डिलीवरी से परेशान जूही
जूही चावला ने सोशल मीडिया पर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है. जूही ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर दिखाया है कि कैसे उन्हें घर पर ही सब्जियां होम डिलीवरी के जरिए मिली हैं. लेकिन क्योंकि ये सभी सब्जियां प्लास्टिक में पैक होकर आई हैं, ये देख जूही परेशान हो गई हैं. वो ट्वीट कर कहती हैं- कुछ इस अंदाज में सब्जियां मेरे घर पर डिलीवर की गई हैं. प्लास्टिक में डूबी हुईं. इन पढ़े लिखे लोगों ने धरती का सबसे ज्यादा नुकसान किया है. समझ नहीं आ रहा है कि खुश होना है या रोना है.
And this is how my veggies come home delivered ... drowned in plastic ..!!!!!... The ' Educated ' people creating the biggest mess on the planet ..!!! Don't know whether to laugh or cry ..!! 🤦🏻♀️😂😂🙏 pic.twitter.com/t7W7s5qiz5
— Juhi Chawla (@iam_juhi) July 1, 2020
सोशल मीडिया पर जूही चावला का ये पोस्ट वायरल है. कई लोग जूही की बात से सहमत नजर आ रहे हैं तो कई ऐसे भी हैं जिन्हें प्लास्टिक पर बैन लगाना नामुमकिन लग रहा है. कोई जूही से समझना चाहता है कि उन्होंने सब्जियां कहां से ऑडर की हैं तो कोई प्लास्टिक को सबसे बड़ा अविष्कार बता रहा है. हर किसी की अलग राय है, लेकिन सभी जूही से रिलेट कर पा रहे हैं.
Hi Juhi Ma'am, if you could please help us know which brand is it? So we can stop ordering from such sites.
— Yogita Jain (@yogibear2908) July 1, 2020
No matter how much we try to ban single-use-plastics, the alternatives are so limited and quite expensive.
Govt. can also not impose a complete ban on plastics due to various challenges. Biggest is practical aspect.
Reuse, Recycle & proper Disposition should be explored.
— PS ✨ (@horngrappy) July 1, 2020
Plastic is one of the greatest invention, and one of the most dangerous to our environment, because of our continual irresponsible usage. Our future generations will have a lot of work to do, cleaning up our mess.
— Abhilesh (@RealAbhilesh) July 1, 2020
सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने के लिए एकजुट फैंस, CBI जांच की मांग तेज
क्या वेब सीरीज ब्रीद-2 के सहारे धूम जैसी सफलता को दोहरा पाएंगे अभिषेक बच्चन?
पर्यावरण को लेकर चिंतित जूही
वैसे जूही चावला का प्लास्टिक को लेकर ये रवैया हैरान नहीं करता है. एक्ट्रेस लंबे समय पर्यावरण को बचाने के लिए अलग-अलग मुहिम से जुड़ रही हैं. वो सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट्स के जरिए भी सभी को जागरूक करती रहती हैं. ऐसे में जूही का अब रिएक्ट करना लाजमी सा है.