अभिनेता आमिर खान का आने वाली फिल्म 'पीके' अभी से ही विवादों में घिर गई है. बॉलीवुड स्टार आमिर खान और एक दैनिक अखबार के खिलाफ शुक्रवार को कानपुर के एक अदालत में याचिका दायर की गई है.
ये याचिका एक वकील के द्वारा दायर की गई है जिसमें कहा गया है कि आमिर की फिल्म के पोस्टर में अश्लीलता दिखाई गई है जिससे यौन हिंसा और अश्लीलता को बढ़ावा मिलेगा. याचिका में आमिर खान के अलावा एक दैनिक अखबार के खिलाफ भी शिकायत की गई है. इस अखबार ने 'पीके' के पोस्टर को छापा था.
गौरतलब है कि गुरुवार को आमिर खान की आने वाली फिल्म 'पीके' को पोस्टर जारी किया गया था जिसमें आमिर की न्यूड तस्वीर छपी थी. तस्वीर में आमिर ने अपने शरीर को सिर्फ एक ट्रांजिस्टर से ढका हुआ है. राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बन रही ये फिल्म 19 दिसंबर को रिलीज होगी.