महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस की पत्नी अमृता फडनवीस को आप जल्द अमिताभ बच्चन के साथ एक म्यूजिक वीडियो में ग्लैमरस अंदाज में देखेंगे. हाल ही में फिर से नाम के गाने को अमिताभ बच्चन और अमृता पर फिल्माया गया है.
साउथ मुंबई के ओपेरा हाउस में शूट किए गए इस वीडियो में अमृता लाल रंग की शॉर्ट ड्रेस और हाई हील्स में अपने ग्लैमरस लुक में नजर आएंगी. इस गाने में बिग बी और अमृता ना सिर्फ हल्के फुल्के डांस मूव्स करते नजर आएंगे बल्कि इस वीडियो दोनों के बीच बातचीत करते हुए एक सीन भी शामिल किया गया है, इस बात की जानकारी अहमद खान ने दी जो कि इस गाने को डायरेक्टर कर रहे हैं.
'फिर से' नाम के इस गाने को अमृता ने अपनी आवाज दी है. अमृता इससे पहले भी कुणाल कोहली की फिल्म 'फिर से' के लिए प्लेबैक सिंगिंग कर चुकी हैं यही नहीं अमृता प्रकाश झा की फिल्म 'जय गंगाजल' के लिए भी गा चुकी हैं.
अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर इस शूट की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं.
T 2457 - Shooting a video with VIP celebrity at the famed Opera House, recently refurbished into spectacular sight .. pic.twitter.com/ZbeY3chOwy
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 29, 2016