रिमझिम बारिश की फुहार हो तो ऐसे में हर किसी का मन गरमागर्म चाय और पकौड़े खाने का करता है. साथ ही रोमांटिक म्यूजिक भी चल रहा हो तो क्या कहने. यह बारिश का मौसम है और भीगे मन लिए हर किसी की अपनी कुछ हसरतें भी हैं. अगर अपनी इच्छा बताने वाला कोई खास इनसान हो तो बात और भी दिलचस्प हो जाती है.
बलमा गर्ल क्लॉडिया ने भी अपनी कुछ ऐसी ही इच्छा जताई. वे कहती हैं, ‘बारिश के मौसम के क्या कहने. बारिश का मौसम रोमांटिक होता है, इसलिए भी मुझे यह पसंद है. इस मौसम में मैं अगर मुंबई में हूं तो फिर पूरा मजा लेती हूं. अगर काम होता है तो काम करती हूं और साथ में इसका मजा भी उठाती हूं. अगर कोई जरूरी काम नहीं है तो बस खिड़की पर बैठकर रिमझिम फुहारों का मजा लेती हूं. साथ में गरमागर्म कॉफी और केक खाती हूं. इसके साथ-साथ म्यूजिक भी सुनती हूं क्योंकि इसके बिना सब अधूरा है. कभी-कभी दोस्तों के साथ रिमझिम फुहारों में भीगती भी हूं.’ यह होता है मौसम का लुत्फ.