नागरिकता कानून पर जारी उग्र विरोध प्रदर्शन के चलते देशभर में तनाव की स्थिति बनी हुई है. जगह-जगह पर प्रदर्शन जारी है और हालात सामान्य नहीं हो पा रहे हैं. समाज के कई वर्ग ऐसे हैं जो इस कानून का विरोध कर रहे हैं और हर तरफ अफरातफरी का माहौल है. बॉलीवुड में समाज से जुड़े तमाम मुद्दों पर फिल्में बनती आई हैं. नागरिकता पर केंद्रित कोई फिल्म बॉलीवुड में तो नहीं बनी मगर कुछ फिल्मों में इस मुद्दे का जिक्र जरूर किया गया है. बता रहे हैं हिंदी सिनेमा से जुड़ी हुई ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में.
रिफ्यूजी- साल 2000 में जेपी दत्ता के निर्देशन में ये फिल्म बनी थी. इस फिल्म के साथ बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन ने अपना डेब्यू किया था. साथ ही करीना कपूर भी इस फिल्म में नजर आई थीं. इसके अलावा फिल्म में जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी और संजय दत्त भी थे.
फिल्म में एक इंडियन मुस्लिम की कहानी के बारे में बताया गया था जो कि बिना नागरिकता के भारत और पाकिस्तान में रहने वाले लोगों को रण ऑफ कच्छ से होते हुए बॉर्डर पार कराता था. फिल्म की कहानी केकी एन दारूवाला की किताब लव एक्रॉस द साल्ट डिसर्ट से प्रेरित बताई जाती है.
सरफरोश- साल 1999 में आई आमिर खान और नसिरुद्दीन शाह की मूवी सरफरोश का जिक्र भी इस फहरिश्त में लिया जा सकता है. फिल्म में नसिरुद्दीन शाह ने एक मुहाजिर का रोल प्ले किया था. बता दें कि मुहाजिर उन प्रवासी मुसलमानों को कहा जाता है जो भारत से पाकिस्तान में जाकर बस गए. खासकर की सिंध जैसे इलाकों में. फिल्म में नसिरुद्दीन शाह ने एक गजल गायक गुलफाम हसन का रोल प्ले किया था. उनके किरदार के नजरिए से फिल्म में एक प्रवासी की समस्याओं और उसकी मानसिकता को दिखाने की कोशिश की गई थी.
नेमसेक- साल 2006 में आई इस फिल्म की बात करें तो इसका निर्देशन मीरा नायर ने किया था. फिल्म में तबु और इरफान खान लीड रोल में थे. फिल्म में भारत से अमेरिका में पलायन करने वाले कपल की कहानी दिखाई गई थी जिन्हें गैर मुल्क में विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता है. फिल्म बेहद संवेदनशील मुद्दे पर बनाई गई थी और मीरा नायर को इसके निर्देशन के लिए काफी सराहा गया था.
बेंड इट लाइक बेकहम- ये फिल्म साल 2002 में रिलीज की गई थी. फिल्म का निर्देशन गुरिंदर चड्ढा ने किया था. इस फिल्म में भी नेमसेक जैसी ही दास्तां बताई गई थी मगर इसे फिल्माने का अंदाज जरा जुदा रखा गया था. ये एक रोमांटिक कॉमेडी स्पोर्ट फिल्म थी. फिल्म में दिखाया गया था कि कैसे भारत से आया एक परिवार लंदन में बसता है और उसे पक्षपात का सामना करना पड़ता है. साथ ही फिल्म में ये भी दिखाया गया था कि कैसे फिल्म में एक लड़की जिसे फुटबॉल से प्यार है और वो इस गेम में आगे जाना चाहती है मगर परिवार की दखल की वजह से उसे परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऊपर से गैर मुल्क के लोगों के साथ जिस तरह का व्यवहार किया जाता है वो भी उसके लिए किसी चुनौती से कम नहीं होता.