भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का दूसरा मून मिशन Chandrayaan-2 सफलतापूर्वक लॉन्च हो गया है. चंद्रयान-2 को 22 जुलाई को दोपहर 2.43 बजे देश के सबसे ताकतवर बाहुबली रॉकेट GSLV-MK3 से लॉन्च किया गया. मिशन की सफलता के बाद पूरा देश खुशी से झूम गया है. इस गर्व के क्षण पर बॉलीवुड के सितारों ने सोशल मीडिया पर बधाइयां देनी शुरू कर दी है.
बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने ट्वीट किया, और हम चले, बधाई हो इसरो चंद्रयान 2 की लॉन्चिंग के लिए. दूसरी बार इतिहास रच दिया. हम मिशन की सफलता की कामना करते हैं. पूरे देश के लिए बहुत गर्व का क्षण है. जय हिंद. बता दें देश की इस कामयाबी पर सोशल मीडिया पर रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं.
Anddddd here we go! Kudos and huge congratulations to @isro for launching #Chandrayaan2 and creating yet another historic milestone! We are all praying for the success of this mission 🙏
An extremely proud moment for every Indian. Jai Hind 🇮🇳 #ISROMissions #ISRO #GSLVMkIII pic.twitter.com/RVj7z0du5z
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) July 22, 2019Advertisement
अक्षय कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा, सैल्यूट करता हूं उस टीम को जिसे अनगिनत दिनों की मेहनत से ये सफलता मिली. चंद्रयान 2
#ISRO has yet again accomplished a mammoth feat. Salute to the team who have spent countless days ensuring the success of #Chandrayaan2 @isro
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 22, 2019
डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, टीम की शानदार सफलता के लिए बधाई हो इसरो, गर्व है देश को.
Congratulations India and Kudos to the @isro team for this remarkable achievement of successful launch of #Chandrayaan2.#ProudIndian 🇮🇳
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) July 22, 2019
चंद्रयान-2 के 48 दिन की यात्रा के विभिन्न पड़ावOur romance with the moon continues ! #Chandrayaan2theMoon congratulations @isro and team ISRO for giving us this historic moment! You go Baahubali!!🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 GODSPEED!
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) July 22, 2019
चंद्रयान-2 अंतरिक्ष यान 22 जुलाई से लेकर 13 अगस्त तक पृथ्वी के चारों तरफ चक्कर लगाएगा. इसके बाद 13 अगस्त से 19 अगस्त तक चांद की तरफ जाने वाली लंबी कक्षा में यात्रा करेगा. 19 अगस्त को ही यह चांद की कक्षा में पहुंचेगा. इसके बाद 13 दिन यानी 31 अगस्त तक वह चांद के चारों तरफ चक्कर लगाएगा. फिर 1 सितंबर को विक्रम लैंडर ऑर्बिटर से अलग हो जाएगा और चांद के दक्षिणी ध्रुव की तरफ यात्रा शुरू करेगा.
5 दिन की यात्रा के बाद 6 सितंबर को विक्रम लैंडर चांद के दक्षिणी ध्रुव पर लैंड करेगा. लैंडिंग के करीब 4 घंटे बाद रोवर प्रज्ञान लैंडर से निकलकर चांद की सतह पर विभिन्न प्रयोग करने के लिए उतरेगा.