इन दिनों बॉलीवुड स्टार्स अपनी फिल्म की शूटिंग से ज्यादा इंडस्ट्री से जुड़े अवॉर्ड समारोह में व्यस्त हैं. बी टाउन के कई सितारे अपने अजीज एक्टर दोस्तों संग इन अवॉर्ड इवेंट्स पर नजर आ रहे हैं, जैसे हाल ही में एक्टर शाहरुख खान अपनी दोस्त और को स्टार काजोल संग एक अवॉर्ड फंक्शन में पहुंची. लेकिन कई सितारे ऐसे भी हैं जिन्होंने इन इवेंट्स के कई दूसरे सितारों से किनारा कर नजरअंदाज किया.
हाल ही में आयोजित स्टारडस्ट अवॉर्ड्स के दौरान रेड कारपेट पर एक दूसरे के सामने मौजूद होने के बावजूद सैफ अली खान ने सलमान खान को अनदेखा किया और झटके से बिना कुछ कहे सुने निकल गए.
इसके अलावा इंडस्ट्री में कभी एक दूसरे के अच्छे दोस्त माने जाने वाले शाहिद कपूर और प्रियंका चोपड़ा ने बीती रात 'गिल्ड अवॉर्ड्स' के दौरान एक दूसरे को नजरअंदाज किया. इस इवेंट के दौरान प्रियंका चोपड़ा सरेआम शाहिद को अनदेखा करते हुए सोनम कपूर के साथ बैठ गईं. वहां मौजूद लोगों के हिसाब से ये बड़ा अजीब सा सीन था, जिसे देखकर कई लोग हक्के बक्के से रह गए, क्योंकि इंडस्ट्री ने पहले शाहिद और प्रियंका की करीबियां भी देखी हैं शायद इसलिए.