अर्जुन कपूर फिलहाल अपनी फिल्म इंडियाज़ मोस्ट वॉन्टेड की वजह से चर्चा में है. यह फिल्म 24 मई को रिलीज हो रही है. लेकिन इससे पहले सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कुछ सीन्स पर आपत्ति जताई है और इसे हटाने को कहा है. फिल्म के निर्देशन राजकुमार गुप्ता ने जानकारी दी है कि सेंसर बोर्ड ने इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड में श्रीमद् भगवत गीता और कुरआन ए शरीफ वाले सीन को हटाकर इसे U/A सर्टिफिकेट दिया है.
दरअसल, फिल्म में टीजर में एक टेररिस्ट, गीता की एक लाइन बोलते नजर आता है. इसके अलावा अर्जुन कपूर भी कुरान की कुछ बातों का जिक्र करते नजर आते हैं.
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
फिल्म में सेंसर बोर्ड द्वारा लगाए गए कट्स को लेकर डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता ने आईएएनएस को बताया, "फिल्म में गीता और कुरान के कुछ संदर्भ हैं. इसे टीजर में भी दिखाया जा चुका है लेकिन जब हमने सेंसर बोर्ड के पास सर्टिफिकेशन के लिए फिल्म सबमिट की तो उन्होंने बताया कि ये संदर्भ थोड़े संवेदनशील है. उन्होंने कहा कि क्या हम गीता और कुरान की बातों को फिल्म से हटा सकते हैं, क्योंकि ये संवेदनशील है और इसकी प्रकृति में संवेदनशीलता दिखती है.
सेंसर बोर्ड के फैसले को लेकर राजकुमार गुप्ता ने कहा, "मैं नहीं जानता है यह अनुचित है. लेकिन हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं. इसलिए हमें फिल्म में संवेदनशील चीजों को देखना है. जब हमसे इस मामले को लेकर अपील की गई तो हमने भी इसे हटाने का फैसला लिया. हालांकि यह फिल्म के टीजर में था. ऐसे में हमें लगा कि जब टीजर में इसे दिखाने के अनुमति है तो फिल्म में भी होगी."
"लेकिन सेंसर बोर्ड को इसकी प्रकृति में संवेदनशीलता लगी तो हमने फिर फिल्म को गीता और कुरान के उल्लेख को हटाकर इसे सबमिट किया."