आखिरी बार कंगना रनोट संग फिल्म रंगून में नजर आए सैफ अली खान ने अपनी नई फिल्म शेफ के जरिए वापसी की है. शुक्रवार को रिलीज हुई शेफ का जायका शायद दर्शकों को आकर्षित करने में नाकामयाब रहा. फिल्म ने शुक्रवार को महज 1.05 करोड़ रुपये की कमाई की.
सैफ अली खान की पिछली रिलीज रंगून को क्रिटिक्स की सरहाना तो मिली लेकिन बॉक्स ऑफिस ये फिल्म कुछ कमाल नहीं दिखा पाई. इसलिए सैफ की हालिया रिलीज शेफ से दर्शकों को बड़ी उम्मीदें हैं. पहले दिन तो फिल्म दर्शकों को लुभाने में फेल साबित नजर आई लेकिन फिल्म शनिवार और रविवार को कितनी कमाई कर पाती है इस पर नजर रहेगी. एक्सपर्ट्स की मानें तो शेफ का पहले दिन कलेक्शन बेहद कम रहा. तरण आदर्श ने फिल्म के पहले दिन की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट की जानकारी देते हुए इसे स्लो स्टार्ट बताया. उन्होंने कहा कि शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई में इजाफा होने की उम्मीद है.
#Chef has a shockingly low start... Fri ₹ 1.05 cr. India biz... Need to witness massive growth on Sat and Sun to sustain.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 7, 2017
सैफ फिल्म में दिल्ली के चांदनी चौक के रहने वाले रोशन कालरा का रोल प्ले कर रहे हैं, जिसे खाना बनाने का खूब शौक है. इस शौक को प्रफेशन में तबदील कर चुका रोशन जिंदगी के किस मोड़ पर पहंच जाता है इसी पर कहानी बुनी गई है. फिल्म का बजट 30-40 करोड़ बताया जा रहा है. फिल्म को 1000 से ज्यादा स्क्रीन में रिलीज किया गया है.
Movie Review: पैशन, फैमिली और प्यार का जायका है सैफ की 'शेफ'
जुड़वा 2 से सॉलिड मुकाबला
बॉक्स ऑफिस पर आए दिन कमाई के नए नए रिकॉर्ड कायम कर रही वरुण धवन की फिल्म जुड़वा 2 भी शेफ फिल्म के लिए बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी चुनौती है. जुड़वा 2 बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई है और अभी भी कमाई कर रही है. जुड़वा 2 ने दूसरे शुक्रवार तक 102.33 करोड़ रु की कमाई कर ली है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट गिरिश जौहर की मानें तो शेफ का कंटेंट अगर दर्शकों को लुभाता है तो फिल्म पहले वीकेंड तक 15 करोड़ रु तक की कमाई कर लेगी.#Judwaa2 [Week 2] Fri 4.25 cr. Total: ₹ 102.33 cr. India biz. SUPERHIT.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 7, 2017
Review: टाइम पास मसाला फिल्म निकली वरुण की जुड़वा-2, पहले वाली बात नहीं
जुड़वा 2 साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
वरुण धवन मास ऑडियंस की पसंद बनकर उभरें हैं इसमें अब कोई दो राय नहीं. बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दे चुके वरुध धवन की फिल्म जुड़वा 2 रिलीज के दूसरे शुक्रवार तक 102.33 करोड़ रु की कमाई कर साल 2017 में फॉक्स स्टार स्टूडियोज की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म बन गई है. इससे पहले जॉली एलएलबी 2, बदरी की दुल्हनिया फिल्में ये सफलता हासिल कर चुकी हैं.
It’s the THIRD ₹ 100 cr grosser for Fox Star Studios in 2017: #JollyLLB2, #BKD and now, #Judwaa2... Last two star Varun Dhawan.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 7, 2017