scorecardresearch
 

कृष 3 बनी बॉलीवुड की सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली फिल्‍म, तोड़ा चेन्‍नई एक्‍सप्रेस का रिकॉर्ड

रितिक रोशन की 'कृष 3' बन गई है बॉलीवुड में सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली फिल्‍म. इससे पहले यह रिकॉर्ड शाहरुख खान स्‍टारर 'चेन्‍नई एक्‍सप्रेस' के नाम था, जिसने इस साल बॉक्‍स ऑफिस पर 227 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कमाई की थी.

Advertisement
X
कृष 3 और चेन्‍नई एक्‍सप्रेस
कृष 3 और चेन्‍नई एक्‍सप्रेस

रितिक रोशन की 'कृष 3' बन गई है बॉलीवुड में सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली फिल्‍म. इससे पहले यह रिकॉर्ड शाहरुख खान स्‍टारर 'चेन्‍नई एक्‍सप्रेस' के नाम था, जिसने इस साल बॉक्‍स ऑफिस पर 227 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कमाई की थी.

चेन्‍नई एक्‍सप्रेस ने आमिर खान की '3 इडियट्स' (2009) का रिकॉर्ड तोड़ा था. आपको बता दें कि 202 करोड़ रुपये की कमाई के साथ '3 इडियट्स' सबसे ज्‍यादा कलेक्‍शन करने वाली फिल्‍म बन गई थी और लगातार तीन सालों तक उसका यह रिकॉर्ड कायम रहा. लेकिन इस साल रिलीज हुई 'चेन्‍नई एक्‍सप्रेस ने 227 करोड़ रुपये की कमाई कर ये रिकॉर्ड तोड़ दिया.

अब कुछ महीनों बाद 'कृष 3' ने 'चेन्‍नई एक्‍सप्रेस' का रिकॉर्ड तोड़ दिया. गौरतलब है कि 'कृष 3' एक नवंबर को रिलीज हुई थी और फिल्‍म 16 नवंबर तक 231 करोड़ रुपये तक कमा चुकी है और कमाई का सिलसिला अभी भी जारी है.

मजेदार बात यह है कि कृष 3 और चेन्‍नई एक्‍सप्रेस दोनों के ही नाम रिलीज के चार दिन के अंदर-अंदर 100 करोड़ रुपये की कमाई करने का रिकॉर्ड है.

Advertisement
Advertisement