संजय लीला भंसाली के ड्रीम प्रोजेक्ट पद्मावत फिल्म आखिरकार दर्शकों के दिल जीतने में कामयाब साबित हुई. 25 जनवरी को रिलीज हुई ये फिल्म ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई दर्ज करवा रही है. शनिवार तक फिल्म की कमाई का आंकड़ा 80 करोड़ रुपये के पार हो चुका है.
फिल्म पद्मावत ओपनिंग डे से ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिकॉर्ड दर्ज करवा रही है. इस फिल्म ने विदेशी बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा दिया है. यूके, यूएस, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में फिल्म पद्मावत को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है.
पहले वीकेंड में 100 करोड़ क्लब में एंट्री
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म की कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं. ट्वीट के मुताबिक, फिल्म ने शनिवार तक 83 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म की देशभर में चार दिन की कमाई पर नजर डालें तो, बुधवार(लिमिटिड प्रीव्यू) को 5 करोड़ रु, शुक्रवार को 32 करोड़ रु, शनिवार को 27 करोड़ रु.
तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक फिल्म रविवार तक आसानी से 100 करोड़ रुपये के आंकड़े को छू लेगी.#Padmaavat continues to SPARKLE... Biz on Sat [after a big holiday on Fri] was EXCEPTIONAL... Will comfortably cross ₹ 100 cr mark today [Sun]… Wed [limited preview shows] 5 cr, Thu 19 cr, Fri 32 cr, Sat 27 cr. Total: ₹ 83 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 28, 2018
कभी बॉक्स BO को लेकर एक्साइटिड नहीं थी लेकिन इस बार बहुत हूं: दीपिका पादुकोण

फिल्म पद्मावत की बॉक्स ऑफिस सक्सेस को देखते हुए दीपिका ने हाल ही में अपने इंटरव्यू में कहा कि पहले वो बॉक्स ऑफिस नंबर्स को लेकर उतनी उत्साहित नहीं होती थीं लेकिन इस बार हैं. दीपिका ने कहा कि वह फिल्म को लेकर मिल रहे रिसपॉन्स से गौरवान्वित महसूस कर रही हैं.

विदेशों में भी रिकॉर्डतोड़ कमाई
फिल्म पद्मावत को विदेशी फैन्स का भी खूब प्यार मिल रहा है. यूएस और कनाडा में तो ये फिल्म सबसे बड़ी बॉलीवुड ओपनर साबित हुई है. इन देशों में फिल्म ने आमिर खान की फिल्म धूम 3 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यूएस और कनाडा में फिल्म की कमाई 1.2 मीलियन डॉलर रही है. विदेशों में गुरुवार को रिलीज हुई इस फिल्म के बिजनेस को लेकर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया है. इस फिल्म ने ऑस्ट्रेलिया में तीन दिन में 7.04 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसके अलावा फिल्म ने यूके-आयरलैंड में 4.82 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज करवाई है.
#Padmaavat is ROCKING in key international markets...
AUSTRALIA
Thu A$ 363,973
AdvertisementFri A$ 537,530
Sat A$ 462,288
Total: A$ 1,363,791 [₹ 7.04 cr]@Rentrak
UK-IRELAND
Thu £ 115,710
Fri £ 184,977
Sat £ 234,841 [some locations yet to be updated]
Total: £ 535,528 [₹ 4.82 cr]@Rentrak
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 28, 2018