फिल्म 'प्यार का पंचनामा 2' को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं. चार दिनों में यह फिल्म 27.10 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है.
फिल्म ने पहले दिन जहां 6.80 करोड़ का बिजनेस किया था तो वहीं दूसरे दिन यानी शनिवार को 7.60 का बिजनेस किया. रविवार को फिल्म ने 8.35 करोड़ रुपये कमाए. सोमवार को भी फिल्म ने 4.35 करोड़ की कमाई की. फिल्म ने अब तक कुल मिलाकर 27.10 करोड़ रुपये का बेहतरीन बिजनेस कर लिया है. फिल्म को पूरे देश में 1400 सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके जानकारी दी.
#PyaarKaPunchnama2 Fri 6.80 cr, Sat 7.60 cr,
Sun 8.35 cr, Mon 4.35 cr. Total: ₹ 27.10 cr. India biz. EXCELLENT!
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 20, 2015
यह फिल्म 2011 में आई फिल्म 'प्यार का पंचनामा' की सीक्वल है. यह फिल्म लव रंजन के निर्देशन में बनी है. फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में कार्तिक आर्यन, नुसरत भुरुचा, सोनाली सहगल और इशिता शर्मा हैं.