scorecardresearch
 

दर्शकों को पसंद आई 'प्यार का पंचनामा 2', वीकएंड पर की जबरदस्त कमाई

फिल्म 'प्यार का पंचनामा 2' को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. कार्तिक आर्यन और नुसरत भुरूचा स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है.

Advertisement
X
फिल्म 'प्यार का पंचनामा 2'
फिल्म 'प्यार का पंचनामा 2'

फिल्म 'प्यार का पंचनामा 2' को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. कार्तिक आर्यन और नुसरत भुरूचा स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है. रविवार को फिल्म के कलेक्शन की अगर बात करें तो फिल्म ने लगभग 8 करोड़ रुपये की कमाई की.

फिल्म ने पहले दिन जहां 6.80 करोड़ का बिजनेस किया था तो वहीं दूसरे दिन यानी शनिवार को 7.60 का बिजनेस किया. रविवार को फिल्म ने 8 करोड़ रुपए कमाए . फिल्म ने अब तक कुल मिलाकर 22.40 करोड़ रुपये का शानदार करोबार किया है. फिल्म को पूरे देश में 1400 सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्व‍ीट किया, 'फिल्म 'प्यार का पंचनामा 2' का तीसरे दिन भी शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रहा. फिल्म ने कुल 22.40 करोड़ रुपये की बेहतरीन कमाई की है.

 

यह फिल्म 2011 में आई फिल्म 'प्यार का पंचनामा' की सीक्वल है. यह फिल्म लव रंजन के निर्देशन में बनी है. फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में कार्तिक आर्यन, नुसरत भरूचा, सोनाली सहगल और इशिता शर्मा हैं.

Advertisement
Advertisement