नए यंग एक्टर्स के बॉलीवुड में कदम रखने में मदद करने के लिए मशहूर सुपरस्टार सलमान खान को न्यूकमर ओंकार कपूर के लीड रोल वाली फिल्म 'प्यार का पंचनामा 2' के सफल होने की उम्मीद है. ओंकार ने 'जुड़वा' फिल्म में बाल सलमान की भूमिका निभाई थी.
सलमान ने सोमवार को ट्विटर पर अपने फैन्स को फिल्मेकर लव रंजन की आने वाली फिल्म 'प्यार का पंचनामा 2' के प्रोमो के बारे में बताया. सलमान ने ट्विटर पर लिखा, 'फिल्म 'जुड़वा' में जिस बच्चे ओंकार ने मेरी बचपन की भूमिका निभाई थी, वह इसमें है.' उन्होंने लिखा, 'खुशी है. आशा करता हूं कि फिल्म अच्छा कारोबार करे. ऊपर वाला भला करे.'
the kid who
played my bacchpan in judwa omkaar is in it.N also jai paji who used to b a fighter then action director his son @mesunnysingh
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) October 5, 2015
wow happy. Hope the movie does well. God bless
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) October 5, 2015
16 अक्टूबर को रिलीज हो रही 'प्यार का पंचनामा 2' में कार्तिक
नारायण, नुसरत भरूचा, इशिता शर्मा और सनी सिंह निज्जर भी हैं.इनपुट: IANS