scorecardresearch
 

सलमान को 'प्यार का पंचनामा 2' के अच्छा परफॉर्म करने की उम्मीद

नए यंग एक्टर्स के बॉलीवुड में कदम रखने में मदद करने के लिए मशहूर सुपरस्टार सलमान खान को न्यूकमर ओंकार कपूर के लीड रोल वाली फिल्म 'प्यार का पंचनामा 2' के सफल होने की उम्मीद है. ओंकार ने 'जुड़वा' फिल्म में बाल सलमान की भूमिका निभाई थी.

Advertisement
X
फिल्म 'प्यार का पंचनामा 2'
फिल्म 'प्यार का पंचनामा 2'

नए यंग एक्टर्स के बॉलीवुड में कदम रखने में मदद करने के लिए मशहूर सुपरस्टार सलमान खान को न्यूकमर ओंकार कपूर के लीड रोल वाली फिल्म 'प्यार का पंचनामा 2' के सफल होने की उम्मीद है. ओंकार ने 'जुड़वा' फिल्म में बाल सलमान की भूमिका निभाई थी.

सलमान ने सोमवार को ट्विटर पर अपने फैन्स को फिल्मेकर लव रंजन की आने वाली फिल्म 'प्यार का पंचनामा 2' के प्रोमो के बारे में बताया. सलमान ने ट्विटर पर लिखा, 'फिल्म 'जुड़वा' में जिस बच्चे ओंकार ने मेरी बचपन की भूमिका निभाई थी, वह इसमें है.' उन्होंने लिखा, 'खुशी है. आशा करता हूं कि फिल्म अच्छा कारोबार करे. ऊपर वाला भला करे.'


16 अक्टूबर को रिलीज हो रही 'प्यार का पंचनामा 2' में कार्तिक नारायण, नुसरत भरूचा, इशिता शर्मा और सनी सिंह निज्जर भी हैं.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement