कार्तिक आर्यन और नुसरत भुरूचा स्टारर फिल्म 'प्यार का पंचनामा 2' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है. फिल्म ने पहले दिन 6.80 करोड़ की कमाई की है. दर्शकों का रिस्पॉन्स देखकर तो यह लगता है कि फिल्म वीकेंड पर धमाल मचा देगी.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया, ' 'प्यार का पंचनामा 2' की पहले दिन की शुरुआत अच्छी रही. शुक्रवार को 1400 स्क्रीन्स पर 6.80 करोड़ रुपए की कमाई की है.'
#PyaarKaPunchnama2 takes a FLYING START. Fri ₹ 6.80 cr [on 1400 screens]. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 17, 2015
देशभर में 1400 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई इस फिल्म को युवा बेहद पसंद कर रहे हैं. यह फिल्म 2011 में आई फिल्म 'प्यार का पंचनामा' की सीक्वल है. यह फिल्म लव रंजन के निर्देशन में बनी है. फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में कार्तिक आर्यन, नुसरत भुरूचा, सोनाली सहगल और इशिता शर्मा हैं. उम्मीद है कि फिल्म वीकएंड पर अच्छा बिजनेस करेगी.