श्रीराम राघवन की फिल्म अंधाधुन सिनेमाघरों की रौनक बढ़ा रही है. फिल्म को क्रिटिक द्वारा पहले ही काफी सराहा जा चुका है और अब दर्शकों से भी इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म की कमाई में पहले दिन के मुकाबले इजाफा हुआ है.
बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अंधाधुन की कमाई ने 50 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है. फिल्म ने पहले दिन 2.35 करोड़ की कमाई की थी. रिलीज के दूसरे दिन फिल्म ने 5 करोड़ की कमाई की. फिल्म के दो दिनों का कुल कलेक्शन 7.35 करोड़ हो चुका है. रविवार को भी फिल्म के अच्छी कमाई की उम्मीद जताई जा रही है. अंधाधुन में आयुष्मान खुराना और राधिका आप्टे लीड रोल में हैं.
#SuiDhaaga witnesses a fantastic 77.14% growth on second Sat [vis-à-vis second Fri]… Should score higher today [second Sun]… All set to cross ₹ 70 cr mark today... [Week 2] Fri 1.75 cr, Sat 3.10 cr. Total: ₹ 67.35 cr. India biz... 1100 screens in Week 2.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 7, 2018
वहीं लवयात्री की बात करें को इस फिल्म ने ओपनिंग डे में 1.90 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म को दूसरे दिन मामुली सी बढ़त नसीब हुई. शनिवार को फिल्म ने 2.10 करोड़ की कमाई की. इस लिहाज से इसकी दो दिन की कमाई 4 करोड़ हो गई है. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिहाज से फिल्म के लिए रविवार का दिन अहम होगा. फिल्म में आयुष शर्मा और वरीना हुसैन मुख्य भूमिका में हैं. दोनों ने इस फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की है.
इसके अलावा वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की फिल्म सुई धागा लगातार अपना कमाल दिखा रही है. ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक फिल्म ने दूसरे शनिवार को 77.14 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की. शनिवार को फिल्म ने 3.10 करोड़ कमाए. फिल्म की कुल कमाई 67.35 करोड़ हो चुकी है. तरण ने उम्मीद जताई है कि फिल्म रविवार को 70 करोड़ का आकड़ा पार कर देगी.