विद्युत जामवाल फिल्म जंगली बॉक्स ऑफिस पर धीरे-धीरे कदम बढ़ा रही है. फिल्म ने कुल भारतीय बाजार में कुल 16.25 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. इसी के साथ अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' दूसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से खड़ी नजर आ रही है. ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक़ फिल्म नॉर्थ सर्किट में अच्छी कमाई कर रही है. केसरी अब तक भारतीय बाजार में 128.28 करोड़ की कमाई कर चुकी है.
ट्रेड एक्सपर्ट तरण आर्दश के मुताबिक, जंगली ने पहले दिन यानी शक्रवार को 3.35 करोड़, शनिवार को 4.45 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. रविवार को फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला. जंगली ने रविवार को 6.5 करोड़ रुपये की कमाई की. सोमवार को फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई. फिल्म ने सोमवार को 2.40 करोड़ का बिजनेस किया है. बता दें कि विद्युत जामवाल स्टारर यह फिल्म करीब 40 साल बाद बनी एक ऐसी फिल्म है जिसमें शूटिंग के दौरान असली जानवरों का इस्तेमाल किया गया है.
#Kesari is strong on [second] Mon... North circuits continue to lead, while other circuits are steady... Should collect ₹ 137 cr [+/-] by [second] Thu... [Week 2] Fri 4.45 cr, Sat 6.45 cr, Sun 8.25 cr, Mon 3.27 cr. Total: ₹ 128.28 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 2, 2019
वहीं केसरी ने दूसरे हफ्ते में शुक्रवार को 4.45 करोड़, शनिवार को 6.45 करोड़ और रविवार को 8.25 करोड़ की कमाई की. फिल्म ने सोमवार को 3.27 करोड़ का बिजनेस किया. फिल्म की कुल कमाई 128.28 करोड़ हो चुकी है. बता दें कि केसरी ने पहले हफ्ते में (8 दिनों का) 105.86 करोड़ की कमाई की थी. केसरी के जल्द ही 150 करोड़ के क्लब में एंट्री करने की उम्मीदें की जा रही हैं.
#Junglee is steady on the lower side... Needs to maintain the momentum on remaining weekdays... Fri 3.35 cr, Sat 4.45 cr, Sun 6.05 cr, Mon 2.40 cr. Total: ₹ 16.25 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 2, 2019
क्या है केसरी की कहानी?
केसरी सारगढ़ी की ऐतिहासिक लड़ाई पर आधारित है. फिल्म में अक्षय कुमार ने हवलदार ईशर सिंह की भूमिका निभाई है. फिल्म में परिणीति चोपड़ा अक्षय कुमार के अपोजिट रोल में हैं.