रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा की आने वाली फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट ' में 60 के दशक का मशहूर गाना 'जाता कहां है दीवाने' लिया गया है जिस पर अनुष्का शर्मा परफॉर्म करती हुई नजर आ रही हैं और इस गाने को 'फीफी' नाम दिया गया है.
60 के दशक पर आधारित फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' के प्रोड्यूसर्स ने उस गाने के राइट्स लेकर ही फिल्म में प्रयोग किया है. देव आनंद की फिल्म CID के गीत को मशहूर एक्ट्रेस और सिंगर 'गीता दत्त' ने गाया था. इस बार आवाज सिंगर सुमन श्रीधर की है.
देखें वीडियो...