scorecardresearch
 

कान्स में प्रदर्शित की जाएगी 'बॉम्बे टॉकीज'

बॉलीवुड फिल्म 'बॉम्बे टॉकीज' 66वें 'कान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' में विशेष प्रदर्शनी के लिए चुनी गई है तथा फिल्मकार करन जौहर इससे काफी खुश हैं.

Advertisement
X
बॉम्बे टॉकीज
बॉम्बे टॉकीज

बॉलीवुड फिल्म 'बॉम्बे टॉकीज' 66वें 'कान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' में विशेष प्रदर्शनी के लिए चुनी गई है तथा फिल्मकार करन जौहर इससे काफी खुश हैं.

भारतीय सिनेमा के सौ साल को समर्पित यह फिल्म चार अलग कहानियों का संकलन है, जिसे चार निर्देशकों अनुराग कश्यप, दिबाकर बनर्जी, जोया अख्तर और करन जौहर ने बनाया है.

करन ने ट्विटर पर लिखा, ''बॉम्बे टॉकीज' के लिए खबरें अभी भी आ रही हैं. मैं इसके कान में शिरकत करने को लेकर काफी उत्साहित हूं. मेरे साथ अनुराग, जोया और दिबाकर भी मौजूद रहेंगे.'

'बॉम्बे टॉकीज', 'मानसून शूटआउट' के साथ दो अलग श्रेणी में चुनी गई हैं. 'मानसून शूटआउट' मध्य रात्रि में दिखाई जाएगी, जबकि 'बॉम्बे टॉकीज' को गाला स्क्रीनिंग के तहत प्रदर्शित किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement