scorecardresearch
 

नातिन के साथ ऋषि कपूर ने काटा जन्मदिन का केक, बॉलीवुड हस्तियों ने इस अंदाज में दी बधाई

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का आज यानी 4 सितंबर को जन्मदिन है. इस मौके पर बॉलीवुड के जाने माने सितारों ने उन्हें कुछ इस तरह बधाई दी. 

Advertisement
X
नातिन के साथ ऋषि कपूर
नातिन के साथ ऋषि कपूर

हिंदी सिने जगत के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर आज यानी 4 सितंबर को 64 साल को हो गए. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े उनके दोस्तों और सहयोगियों ने उन्हें प्यार और खुशियों से भरे साल की बधाई व शुभकामनाएं दी हैं.

ऋषि चार दशकों से इस इंडस्ट्री का हिस्सा हैं और उन्होंने 'मेरा नाम जोकर', 'बॉबी', 'खेल खेल में', 'कर्ज' और 'प्रेम रोग' जैसी सफल फिल्मों में काम किया है. जन्मदिन के मौके पर ऋषि ने अपनी नातिन समारा के साथ जन्मदिन का केक काटा, जिसकी प्यारी सी तस्वीर उनकी पत्नी नीतू ने शेयर की है.

Celebrating NANA s birthday 🎈🎈🎈🍾🍾🍾🍾🌸🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺

A photo posted by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) on

 वहीं, बेटी रिद्धीमा ने भी अपने पापा के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की.

Happy happy bday Papa ❤️ love you so much ❤️

A photo posted by Riddhima Kapoor Sahni (@riddhimakapoorsahni) on

Advertisement

अमिताभ बच्चन, रितेश देशमुख और फराह खान सहित बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने उन्हें ट्विटर कुछ इस तरह उन्हें जन्मदिन की बधाई दी.

Advertisement
Advertisement