मनोरंजन और टीवी जगत में आज दिन भर क्या कुछ हुआ खास. पढ़ें फिल्म रैप में दिन भर की सभी बड़ी खबरें.
किम शर्मा ने अफवाहों पर लगाया विराम, बॉयफ्रेंड के साथ शेयर की फोटो
बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म मोहब्बतें की एक्ट्रेस किम शर्मा ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड का बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस मौके पर उन्होंने अपने रिलेशनशिप की भी ऑफिशियल घोषणा कर दी. किम ने सोशल मीडिया पर बॉयफ्रेंड के साथ फोटो शेयर की और उन्हें खास अंदाज में शुभकामनाएं दीं.
क्या जाह्नवी कपूर को डेट कर रहे हैं ईशान खट्टर? दिया ये जवाब
जाह्नवी कपूर ने फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में ईशान खट्टर उनके अपोजिट रोल में थे. इसके बाद से ही दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता रहा है. दोनों एक साथ हैंगआउट करते नजर आते हैं. इसी कारण से दोनों के एक दूसरे को डेट करने की खबर सुर्खियों में आने लगी. हालांकि, उन्होंने इस तरह की खबरों को महज अफवाह करार दिया.
ईशा अंबानी की शादी में क्यों परोसा सितारों ने खाना, अभिषेक ने बताया
मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी संग आनंद पीरामल की शादी पूरे शाही अंदाज में मुंबई में हुई. इटली से लेकर उदयपुर तक इस शादी का जश्न मनाया गया. लेकिन इस शादी का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसको लेकर बी-टाउन के बड़े-बड़े सितारे ट्रोल हो रहे हैं.
नहीं रहीं विनोद खन्ना की पहली पत्नी, 70 साल की उम्र में निधन
दिवंगत एक्टर विनोद खन्ना की पहली पत्नी गीतांजलि खन्ना का 70 साल की उम्र में निधन हो गया. वो पहले से ही दिल की बीमारी से जूझ रही थीं.
प्यार में नेहा को मिला धोखा? ब्रेकअप के बाद यूं छलका सिंगर का दर्द
सिंगर नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली के रिश्ते में दरार आ गई है, इस बात का अंदेशा तब हुआ जब दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर फॉलो करना छोड़ दिया. लेकिन दोनों के ब्रेकअप की खबर हर तरफ फैल गई. आखिरकार इस पर नेहा ने अपने स्टेटस में खुलासा भी कर दिया.
सैफ के कंधों पर बैठकर एयरपोर्ट पहुंचे तैमूर, ये है बर्थडे प्लान
सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे तैमूर अली खान 20 दिसंबर को 2 साल के हो जाएंगे. वैसे तो इस खास दिन का सेलिब्रेशन कई हफ्ते पहले शुरू हो चुका था लेकिन बर्थडे का रियल सेलिब्रेशन साउथ अफ्रीका में होगा. बेटे के जन्मदिन को मनाने के लिए शनिवार रात करीना-सैफ साउथ अफ्रीका रवाना हो गए.