scorecardresearch
 

जगदीप के निधन से दुखी बॉलीवुड सितारे, नम आंखों से दी कॉमेडियन को श्रद्धांजलि

बॉलीवुड के सितारों ने मशहूर एक्टर जगदीप के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. एक्टर अजय देवगन ने ट्वीट करते हुए लिखा, जगदीप साहब के निधन की दुखद खबर मिली. उन्हें सिनेमा के पर्दे पर देख मैंने हमेशा इंजॉय किया.

Advertisement
X
जगदीप और अजय देवगन
जगदीप और अजय देवगन

बॉलीवुड के लिए साल 2020 बेहद निराशाजनक साबित हुआ है. पिछले तीन महीनों में ही इंडस्ट्री के पांच बड़े सितारे इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. इरफान खान, ऋषि कपूर, सुशांत सिंह राजपूत और सरोज खान के बाद बीते दौर के मशहूर एक्टर और कॉमेडियन जगदीप का 81 साल की उम्र में निधन हो गया है. जगदीप अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते थे और एक दौर में उनकी लोकप्रियता फिल्म के मेन लीड एक्टर जितनी ही होती थी.

बॉलीवुड के सितारों ने जगदीप को श्रद्धांजलि दी है. अजय देवगन ने ट्वीट करते हुए लिखा, जगदीप साहब के निधन की दुखद खबर मिली. उन्हें सिनेमा के पर्दे पर देख मैंने हमेशा इंजॉय किया. वे दर्शकों का बहुत मनोरंजन किया करते थे. जावेद और उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. जगदीप साहब की आत्मा के लिए मैं प्रार्थना करता हूं.

Advertisement

इसके अलावा फिल्म मुल्क, आर्टिकल 15 और थप्पड़ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने ट्वीट करते हुए कहा- भगवान जगदीप साहब की आत्मा को शांति दे.

सत्यमेव जयते और मरजावां जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके डायरेक्टर मिलाप जावेरी ने ट्वीट करते हुए जगदीप को लेजेंड बताया और कहा-जगदीप सर की आत्मा को भगवान शांति दे. आप हमेशा एक लेजेंड के तौर पर याद रखे जाएंगे.

बता दें कि जगदीप का जन्म 29 मार्च 1939 को हुआ था. महज 12 साल की उम्र में उन्होंने बाल कलाकार के तौर पर फिल्मों में एंट्री की थी. उनकी पहली फिल्म अफसाना थी जो साल 1951 में रिलीज हुई थी. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में कैरेक्टर एक्टर के तौर पर काम किया. उनके बेटे जावेद जाफरी भी बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बना चुके हैं.

Advertisement
Advertisement