scorecardresearch
 

फिल्मफेयर में लगा सितारों का मेला, जानिए अवॉर्ड्स की पूरी लिस्ट

बेस्ट कोरियोग्राफी और बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड फिल्म पद्मावत ने जीता और दीपिका पादुकोण ने इस पर खुशी जताते हुए ट्वीट भी किया

Advertisement
X
कैटरीना कैफ Photo इंस्टाग्राम
कैटरीना कैफ Photo इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में शुमार फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की शुरुआत हो चुकी है. ये इन अवॉर्ड्स का 64वां संस्करण है. इन अवॉर्ड्स में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे पहुंचे हैं. बेस्ट कोरियोग्राफी और बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड फिल्म पद्मावत ने जीता और दीपिका पादुकोण ने इस पर खुशी जताते हुए ट्वीट भी किया.  ये है अवॉर्ड्स की लिस्ट

बेस्ट एक्टर : रणबीर कपूर, संजू

बेस्ट एक्ट्रेस : आलिया भट्ट, राजी

बेस्ट फिल्म डायरेक्टर : मेघना गुलजार, राजी

बेस्ट डेब्यू मेल : ईशान खट्टर, बियॉन्ड द क्लाउड्स

बेस्ट फिल्म (पॉपुलर) : राजी

बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस : सारा अली खान, केदारनाथ

बेस्ट एक्शन : विक्रम दहिया और सुनील रोड्रीगेज़ (मुक्काबाज)

बेस्ट कोरियोग्राफी: कृति महेश मिद्या और ज्योति तोमर (घूमर सॉन्ग, पद्मावत)

Advertisement

बेस्ट एडिटिंग: पूजा लद्धा सुरति, अंधाधुन

बेस्ट कॉस्ट्यूम : शीतल शर्मा, मंटो

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन : नितिन जिहानी चौधरी और राजेश यादव (तुम्बाड)

बेस्ट वीएफएक्स चिलीज़ एफ एक्स, जीरो

बेस्ट एक्टर इन शॉर्ट फिल्म : हुसैन दलाल, शेमलेस

बेस्ट एक्टर फीमेल इन शॉर्ट फिल्म कीर्ति कुल्हारी, माया

पीपल चॉइस अवॉर्ड फॉर बेस्ट शॉर्ट फिल्म : प्लस माइनस

बेस्ट शॉर्ट फिल्म (फिक्शन):  रोगन जोश

बेस्ट शॉर्ट फिल्म (नॉन फिक्शन) : द सॉकर सिटी

बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर: डेनियल जॉर्ज (अंधाधुन)

  बेस्ट सिनेमाटोग्राफी : पंकज कुमार (तुम्बाड)

Advertisement
Advertisement