scorecardresearch
 

2014 में भी रहेगी स्टार बच्चों की धूम

इस साल बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे सितारों में से कई को सलमान खान लांच कर रहे हैं. कुछ ऐसे भी हैं जो अपने दम पर यहां पहुंचे हैं लेकिन स्टार बच्चे अब भी सबसे आगे ही हैं.

Advertisement
X
टाइगर श्रॉफ
टाइगर श्रॉफ

हर साल कुछ नए सितारे बॉलीवुड में कदम रखते हैं, और इस बड़े परिवार का हिस्सा बन जाते हैं. इसी तरह पिछले साल सुशांत सिंह राजपूत और अमित साध जैसे सितारे दिखे जिन्होंने टीवी से लेकर बड़े परदे तक का सफल सफर तय किया है. इस साल खास यह कि बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे सितारों में से कई सलमान खान के जरिये लांच होंगे. फिल्मों में कदम रखने वाले जहां फिल्म परिवारों से हैं तो कुछ अपने दम पर यहां पहुंचने वाले भी है. ये हैः

टाइगर श्रॉफः जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ हीरोपंती के साथ दस्तक दे रहे हैं. इन दिनों फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है और शब्बीर खान ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में टाइगर की जबरदस्त बॉडी और उनका ऐक्शन देखने वाला होगा. फिल्म 16 मई को रिलीज होगी.

सना खानः उन्होंने बिग बॉस-6 के जरिये अपनी पहचान बनाई और अब वे सलमान खान की फिल्म जय हो के साथ बड़े परदे पर दस्तक देने जा रही हैं. सना इससे पहले कई विज्ञापनों में नजर आ चुकी हैं और उन्हें अपने बिंदास अंदाज के लिए पहचाना जाता है.

डेजी शाहः डेजी शाह अभी तक साउथ की फिल्मों में नजर आती रही हैं और उन्होंने ब्लडी इश्क में स्पेशल अपियरेंस किया था. लेकिन अब वे जय हो में सलमान खान की हीरोइन के रोल में हैं.

Advertisement

मोनाली ठाकुरः अभी तक गायकी में हाथ आजमाती आईं मोनाली ठाकुर 2014 में ऐक्टिंग में भी अपने जौहर दिखाएंगी. वे नागेश कुकनूर की फिल्म लक्ष्मी से करियर शुरू कर रही हैं. लक्ष्मी 17 जनवरी को रिलीज हो रही है. इसके बाद वे अब्बास टायरवाला की मैंगों में भी हैं, यह फिल्म 11 अप्रैल को रिलीज होगी.

अक्षरा हासनः कामल हासन की बेटी अक्षरा हासन आर. बाल्की की फिलम से करियर शुरू कर रही हैं. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और धनुष भी लीड रोल में हैं.

हर्षवर्द्धन कपूरः अनिल कपूर के बेटे और सोनम कपूर के भाई राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म मिर्जा साहिबा में लीड रोल में हैं. उन्होंने बॉम्बे वेलवेट में अनुराग कश्यप को असिस्ट भी किया है. देखना यह है कि मॉडर्न टाइम में इस तरह की कहानी के साथ वे क्या इतिहास रच पाते हैं.

अरमान जैनः करीना कपूर की बुआ के बेटे सैफ अली खान के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म से बॉलीवुड़ में आगाज करेंगे. फिल्म को इम्तियाज अली के भाई आरिफ डायरेक्ट करेंगे.

इनके अलावा इस साल आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली और सुनील शेट्टी की बेटी अतिया शेट्टी भी अपने करियर का श्रीगणेश कर सकते हैं. लेकिन अभी तक उनकी फिल्मों को लेकर कुछ साफ नहीं हो सका है.

Advertisement
Advertisement