एक जोड़ी के नए-नए रिश्ते में आने की प्यारी बात होती हैं हर छोटी-बड़ी चीज को साथ करना. पहले इन छोटी-बड़ी चीजों में पहली किस, एक दूसरे के दोस्तों से मिलना, एक दूसरे के माता-पिता से मिलना आदि जैसी बातें आती थीं. हालांकि, अब समय अलग है और लोगों की प्राथमिकताएं बदल गई हैं. अब इस लिस्ट की शुरुआत रिश्ते को इंस्टाग्राम पर इंस्टा ऑफिशियल बनाकर होती है. ये शायद आज के समय में रिश्ते में रहने की सबसे जरूरी बात है.
इस ही ट्रेंड को फॉलो करते हुए बॉलीवुड के बहुत से सेलिब्रिटी कपल्स ने अपने रिश्ते को इंस्टा ऑफिसियल बनाया है. भले ही ये कपल्स पब्लिक में अपने रिश्ते की बात ना करते हो लेकिन इंस्टाग्राम पर इनका रिश्ते सॉलिड है.
फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर
इन दोनों के इंस्टाग्राम हैंडल्स दोनों की साथ में ली गई तस्वीरों से भरे हुए हैं. फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर का PDA लेवल आसमान छू रहा है. दोनों की छुट्टियों, शादियों और पार्टियों की कई रोमांटिक तस्वीरें आप इंस्टाग्राम पर देख सकते हैं. इतना ही नहीं ये दोनों एक दूसरे से सोशल मीडिया पर अक्सर अपने प्यार का इजहार करते रहते हैं. हालांकि, जब बात असल जिंदगी में बात करने पर आती है, तो दोनों ने ही चुप्पी साध रखी है.
सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल
View this post on Instagram
सुष्मिता सेन हमेशा से ही लोगों के लिए एक पहेली रही हैं और इसका बड़ा कारण है उनका अपने निजी जीवन को मीडिया की नजरों से दूर रखना. सुष्मिता अपने रिश्तों के बारे में ज्यादा बात नहीं करती हैं और रोहमन शॉल के साथ भी यही हाल है. सुष्मिता और रोहमन पिछले काफी समय से साथ है और अक्सर इंस्टाग्राम पर एक दूसरे की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. इन दोनों के पोस्ट इस बात का साफ सबूत हैं कि ये दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं. हालांकि, अभी तक दोनों में से किसी ने भी पब्लिक में अपने रिश्ते का ऐलान नहीं किया है.
अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला डेमेट्रिएडस
View this post on Instagram
मेहर जेसिअ के साथ अपने तलाक के बाद अर्जुन रामपाल ने सुपरहॉट मॉडल गैब्रिएला डेमेट्रिएडस को डेट करना शुरू किया. यूं तो इस जोड़ी ने सामने आकर कभी अपने रिश्ते को कुबूल नहीं किया है, लेकिन सोशल मीडिया पर दोनों का प्यार देखते ही बनता है. कुछ समय पहले ही अर्जुन ने गैब्रिएला के प्रेग्नेंट होने और अपने दोबारा पिता बनने की बात का ऐलान किया था.
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह
View this post on Instagram
When you wake up to this, you know you are blessed. #Maldives #anantaraveli #thelife
अपनी शादी की खबर से सभी को चौंकाने से पहले बॉलीवुड के स्टार कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का रिश्ता भी इंस्टा ऑफिशियल ही था. ये दोनों शादी से पहले 6 साल तक रिश्ते में थे. लेकिन दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते के बारे में पब्लिक में बात नहीं की. हालांकि, दोनों एक दूसरे के इंस्टाग्राम पोस्ट पर खूब रोमांटिक और मजेदार कमेंट किया करते थे, जो कि शादी के बाद भी जारी है.
View this post on Instagram