scorecardresearch
 

मीका की धुनों से सजेगा ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह

20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति की शपथ ग्रहण करने वाले हैं और इस मौके पर बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्रिटीज अपने हुनर इस इवेंट में चार चांद लगाने वाले हैं.

Advertisement
X
डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 20 जनवरी यानि कि शुक्रवार को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. इस बार के शपथ ग्रहण समारोह की खास बात यह है कि इस बार बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां इस इवेंट में प्रोग्राम पेश करेंगी.

पहली बार अमेरिकी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में बॉलीवुड स्टाइल का कार्यक्रम होने जा रहा है. सिंगर मीका और पूर्व मिस इंडिया मनस्वी ममगई के नेतृत्व में 30 भारतीय कलाकारों का दल यह प्रस्तुति देगा.

कल शपथ लेंगे ट्रंप, समारोह आज से शुरू, 1200 करोड़ होंगे खर्च

डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव प्रचार के दौरान डेमोक्रेटिक पार्टी के समर्थक माने जाने भारतीय लोगों को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. वे इस समुदाय के कार्यक्रम को संबोधित करने वाले एकमात्र राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार थे. ऐसे में भारतीय कलाकारों को इस समारोह में आने की पूरी उम्मीद थी. शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए हजारों लोग वाशिंगटन आ चुके हैं.

Advertisement
Advertisement