कोरोना वायरस के चलते देशव्यापी लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर 31 मई तक कर दी गई है. हालांकि तमाम राज्यों ने लॉकडाउन में ढील देना भी शुरू कर दिया है. लॉकडाउन के चलते सभी सितारे अपने-अपने घरों में बंद हैं और घर से ही सोशल मीडिया के जरिए फैन्स से संपर्क कर रहे हैं. अब बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने भी अपनी कई पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं.
सारा अली खान ने फैन्स के लिए अपने ग्रेजुएशन डेज़ की तस्वीरें शेयर की हैं. सारा ने अमेरिका की कोलंबिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की थी. सारा ने इस तस्वीरों के शेयस करते हुए काफी स्पेशल मैसेज भी लिखा है. एक्ट्रेस ने लिखा, '19 मई 2016, कई बार ऐसा लगता है कि ये कुछ मिनट पहले की ही बात है. कई बार लगता है कि ये किसी दूसरे जीवन काल की बात है.'
View this post on Instagram
अब सारा अली खान की ये तस्वीरें फैन्स के द्वारा काफी पसंद की जा रही हैं और इंस्टाग्राम पर काफी वायरल भी हो रही हैं. सारा ने 2016 में अपनी ग्रेजुएशन पूरी की थी. इसके बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करने का फैसला किया था. हालांकि अब सारा ने खुद को एक सफल अभिनेत्री के रूप में स्थापित कर लिया है.
कोरोना पॉजिटिव निकला बोनी कपूर के घर काम करने वाला, हुआ क्वारनटीन
पहली फिल्म-पहली वेब सीरीज बनाने में अनुष्का के साथ रहा ये क्रिएटर
सारा अली खान ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2018 में आई फिल्म केदारनाथ से की थी. फिल्म में सारा के साथ एक्टर सुशांत सिंह राजपूत नजर आए थे. फिल्म में सारा अली खान की एक्टिंग की काफी तारीफ भी हुई थी. इसके बाद उन्हें रणवीर सिंह के साथ फिल्म सिंबा में देखा गया था. सिंबा बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी.