प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपने अभिनय की छाप छोड़ी है. अमेरिकी सिंगर निक जोनस से उनके शादी की भी चर्चाएं चल रही हैं. आजकल प्रियंका लंदन में हैं और अपनी अगली फिल्म द स्काई इज पिंक की शूटिंग में व्यस्त हैं. उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे परफेक्शन के साथ नारियल फोड़ती हुई नजर आ रही हैं.
वीडियो शूटिंग के बीच का है. सेट पर बाकी कास्ट और क्रू की मौजूदगी में प्रियंका ने नारियल फोड़ा. प्रियंका ने नारियल फोड़ने से पहले ही सभी को सचेत कर दिया कि अगर इसके बाद किसी तरह की कोई हानि होती है तो इसकी जिम्मेदार वे खुद होंगी.
View this post on Instagram
Advertisement
बहरहाल प्रियंका ने गणपति बप्पा मोरया बोलते हुए एक ही बार में नारियल को फोड़ दिया और ये देख वहां मौजूद सभी हैरान रह गए. प्रियंका ने इसके बाद देसी स्टाइल में नारियल को चारों तरफ घुमाया. इस वीडियो में साफ जाहिर होता है कि हॉलीवुड में जाने के बाद भी प्रियंका अपने ट्रेडिशन से कितना जुड़ी हुई हैं.
प्रियंका बॉलीवुड में वापसी करने जा रही हैं. पहले वे सलमान खान के साथ भारत फिल्म से बॉलीवुड में कमबैक करने वाली थीं. मगर किसी कारण उन्होंने फिल्म में काम नहीं किया.
अब वे द स्काई इज पिंक से कमबैक करने जा रही हैं. फिल्म का निर्देशन सोनाली बोस कर रही हैं. इसका निर्माण RSVP और रॉय कपूर फिल्म्स के बैनर तले हो रहा है. फिल्म में प्रियंका के अलावा फरहान अख्तर और जायरा वसीम भी शामिल हैं.